सोनभद्र में तीसरी किशोरी का शव मिला : रेणुका नदी में डूबने से हुई मौत, बजरंग घाट पर मिली डेडबॉडी

रेणुका नदी में डूबने से हुई मौत, बजरंग घाट पर मिली डेडबॉडी
UPT | बजरंग घाट में मिला किशोरी का शव

Nov 05, 2024 15:02

चोपन थाना क्षेत्र में रेणुका नदी में नहाते समय तीन किशोरियों की डूबकर मृत्यु हो गई। मंगलवार को अंतिम लापता किशोरी का शव भी बरामद कर लिया गया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Nov 05, 2024 15:02

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया इलाके के रेणुका नदी में डूबकर लापता हुई तीसरी किशोरी का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया है। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

नदी किनारे मवेशी चराने गई थीं
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर चार किशोरियां नदी के किनारे अपने मवेशी चरा रही थीं, इसी दौरान चारों रेणुका नदी में नहाने लगीं। नहाते समय दो सगी बहनों सरिता (10) व सुनीता (12) पुत्रियां केदार और ऊषा (15) पुत्री श्याम लाल समेत तीन किशोरियां नदी में डूब गईं और तलहटी में समा गईं। जबकि एक किशोरी काजल पुत्री बबुंदर नदी से बच निकली। काजल ने स्वयं गांव जाकर मृतक लड़कियों के परिजनों समेत ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन समेत ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे और लड़कियों की तलाश शुरू कर दी।


मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और फायरब्रिगेड
इस दौरान चोपन पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और तलाश शुरू कर दी। सूचना पर एसडीएम विवेक कुमार व नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की बाबत जानकारी ली। शाम होते-होते डूबी दो किशोरी उषा और सरिता का शव नदी से बरामद कर लिया गया था। 

तीसरी किशोरी का शव भी बरामद  
वहीं एसडीएम ओबरा ने घटना की सूचना SDRF टीम को दी थी। जिसके बाद कुछ ही घण्टों में SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तीसरी किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी। रात में खोजबीन रोक दी गई और सुबह फिर से किशोरी की खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद किशोरी सुनीता का शव सोन नदी स्थित बजरंग घाट से बरामद कर लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। किशोरियों की मौत की घटना पर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:-  साधु वेशधारी चोरों का खुलासा : नशीला पाउडर फेंककर महिला के उड़ा लिए गहने, सोनभद्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-सोनभद्र में ग्राम प्रधान के भाई की संदिग्ध मौत : रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Also Read

यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

21 Nov 2024 09:00 PM

सोनभद्र जनजाति गौरव दिवस : यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें