शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
Sonbhadra News : बाबा साहब पर टिप्पणी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Dec 21, 2024 20:02
Dec 21, 2024 20:02
अमित शाह पर आरोप
ज्ञापन सौंपने के उद्देश्य से जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लिए असहनीय है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस अपमानजनक टिप्पणी का पुरजोर विरोध करती है और इसे संविधान विरोधी मानसिकता का उदाहरण मानती है।
कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, पिछड़ों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संविधान बनाया, लेकिन गृह मंत्री की टिप्पणी से भाजपा की संविधान विरोधी सोच उजागर होती है। उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगें और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने दलित और पिछड़े समाज को समानता और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। भाजपा सरकार आज उन अधिकारों को खत्म करने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख नेताओं में संजय यादव, विजय यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल प्रधान, वेदमणि शुक्ला, गीता गौर, हिदायत उल्ला खान और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
Also Read
22 Dec 2024 01:10 AM
मिर्जापुर में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा... और पढ़ें