बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी मैटेरियल गेट के सामने मंगलवार शाम एक बाइक चालक सड़क किनारे बने डिवाडर में टकरा गया...
सोनभद्र में सड़क हादसा : अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत, दो गम्भीर
Apr 02, 2024 18:34
Apr 02, 2024 18:34
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक
जानकारी के अनुसार, शांतिनगर निवासी 22 वर्षीय कृष्णा पुत्र गुलाब बैगा मंगलवार शाम को सिरसोती से गेंहू काट कर बाइक से घर वापस आ रहा था। उसी बाइक पर नकटू निवासी 23 वर्षीय गोपाल पुत्र जयराम गोड़ भी पीछे बैठा था। बताया गया है कि इस दौरान उनकी बाइक मैटेरियल गेट के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान कृष्ण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखने रुके स्कूटर सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
दुघर्टना के समय मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। इसी दौरान दुर्घटना को देखने के लिए स्कूटर से जा रहे डोडहर निवासी 40 वर्षीय सन्तोष विश्वकर्मा रुक कर देखने लगा। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गयी। वहीं गोपाल और सन्तोष विश्वकर्मा की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर बैढन के लिए रेफर कर दिया।
Also Read
21 Jan 2025 09:02 PM
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित सलखन में मंगलवार की शाम सात करीब 7: 30 बजे बजे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार और अनियंत्रित टेलर वाहन... और पढ़ें