सोनभद्र में हुआ उर्स मुबारक मेला का आयोजन : हजरत बाबा मुराद शाह के चौखट पर होती हैं सबकी मुराद पूरी, मुस्लिम के साथ हिंदू भी लेते है बढ़-चढ़कर हिस्सा

हजरत बाबा मुराद शाह के चौखट पर होती हैं  सबकी मुराद पूरी, मुस्लिम के साथ हिंदू भी लेते है बढ़-चढ़कर हिस्सा
UPT | उर्स मुबारक मेले का आयोजन।

Mar 30, 2024 19:28

सोनभद्र में 30 मार्च को उर्स मुबारक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन 50 वर्ष से अधिक से लगातार 30 मार्च को शाहगंज बाजार के ग्राम ओढ़हथा में होता आ रहा है...

Mar 30, 2024 19:28

Sonbhadra News : सोनभद्र में 30 मार्च को उर्स मुबारक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन 50 वर्ष से अधिक से लगातार 30 मार्च को शाहगंज बाजार के ग्राम ओढ़हथा में होता आ रहा है। हजरत बाबा मुराद शाह के हिंदू मुस्लिम का प्रतीक माना जाता है। लोगों को कहना है कि हिंदू हो चाहे मुसलमान हो जो भी इस चौखट पर मुराद लेकर आता है वह खाली हाथ नहीं लौटते।

मुस्लिम के साथ हिंदू भी बढ़-चढ़कर लेते है हिस्सा
हिंदू मुस्लिम का प्रतीक हजरत बाबा मुराद शाह का सालाना उर्स मुबारक मेला में देखने को मिलता है। इसमें मुस्लिम के साथ-साथ हिंदू भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। बस इतना ही नहीं चादर और प्रसाद चढ़ाते हुए भी देखे जाते हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि बाबा बहुत दिलदार है। उनका ऐसा भी मानना है की इनकी चौखट पर जो भी अपनी मुराद लेकर आता है, वो पूरी हो जाती है। इसलिए उनकी चौखट से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता चाहे वह हिंदू हो, चाहे मुसलमान हो, सीखो हो या फिर ईसाई हो। बाबा सबकी सुनते हैं।

मेले में रात 8 बजे होता हैं महफिले मिलाद का आयोजन
सालाना उर्स मुबारक मेला को हर साल की तरह इस साल भी आज यानि 30 मार्च को शाहगंज बाजार के ग्राम ओढ़हथा में आयोजित किया जा रहा है। इसे  50 साल से लगातार 30 मार्च को आयोजन किया जाता है। इस मेले में रात 8:00 बजे से महफिले मिलाद का आयोजन होता है और फिर उसके बाद मिलाद शरीफ के बाद शानदार कव्वाली का मुकाबला होता है।

सभी लोग बाबा के मजार पर पहुंचकर अपनी मुरादे मांगते
जिसमें क्षेत्र के साथ-साथ घर जनपद के लोग भी बाबा के मजार पर पहुंचकर अपनी मुरादे मांगते हैं। उर्स कमेटी के सदस्य मुन्ना हाशमी ने बताया कि बाबा बहुत ही रहम वाले है। लोग बताते हैं कि जब बाबा यहां रहते थे तो वह अपने सदरी के जेब से आंत निकल के धोते थे। जिसके बाद भीड़ का सैलाब देखने को मिलता है।

Also Read

गंगा के कटान से डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

19 Sep 2024 05:44 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर के गांवों के डूबने का खतरा : गंगा के कटान से डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

मिर्जापुर के बिजर कला गांव की ग्रामीण महिलाओं ने गंगा नदी के कटान से प्रभावित अपने आशियानों को बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से गुहार लगाई और पढ़ें