पेड़ से लटका मिला युवक का शव : परिजनों और लोगों से पूछताछ कर तहकीकात में जुटी पुलिस, जानें सुसाइड नोट मिला या नहीं 

परिजनों और लोगों से पूछताछ कर तहकीकात में जुटी पुलिस, जानें सुसाइड नोट मिला या नहीं 
UPT | मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस।

Jan 10, 2025 19:05

चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा में युवक का शव गमछे से पेड़ पर लटका पाया गया। शव जंगल में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।

Jan 10, 2025 19:05

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर गमछे के सहारे लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान 22 वर्षीय अर्जुन खरवार के रूप में हुई। अर्जुन खरवार जो ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा का निवासी था। उसका शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर जंगल में पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। परिजनों ने जब अर्जुन के शव को देखा तो उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।



पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना के उप निरीक्षक मेराज खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ उप निरीक्षक रविंद्र नाथ पांडेय, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव और कांस्टेबल उपेंद्र नाथ ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और जांच शुरू की।

आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई
पुलिस के मुताबिक अर्जुन खरवार ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई है। हालांकि, अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। घटना स्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामले को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है।

ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। अर्जुन खरवार का इस तरह से अचानक चले जाना ग्रामीणों के लिए भी एक गहरा सदमा है। लोग आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। गौरतलब है कि सोनभद्र जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जो लोगों को झकझोर कर रख देती हैं। 

ये भी पढ़े : Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में एसीपी के दर्ज हुए बयान, मोबाइल भी हुआ जमा

Also Read

लकड़ी तश्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, सात के खिलाफ मामला दर्ज

10 Jan 2025 08:19 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : लकड़ी तश्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, सात के खिलाफ मामला दर्ज

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर वन दारोगा की अगुवाई में गई टीम पर लकड़ी तश्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में... और पढ़ें