यूपी के मिर्जापुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां नए साल की रात में एक युवा सपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई...
मिर्जापुर में सपा नेता की हत्या : खून से लथपथ मिला शव, परिजनों ने अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार
Jan 02, 2025 12:48
Jan 02, 2025 12:48
दबंगों ने किया हमला
दरअसल, कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार की रात को घर युवा सपा नेता प्रियांशु ओझा (22) पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, उस समय प्रियांशु अपने घर वापस जा रहा था। घटना के बाद, प्रियांशु खून से लथपथ हो गया, उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। ऑस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की।
पिता ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार, दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते प्रियांशु पर हमला किया।ये विवाद कई वर्षों से चल रहा था। मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कटरा कोतवाली में एक तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी न्याय की अपील की है। पिता ने बताया कि उनके बेटे पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया गया और घटनास्थल पर खून से सना हुआ था।
घटना से इलाके में सनसनी
वहीं कटरा कोतवाली पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और मामले की पूरी तहकीकात करने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शराबबंदी की मांग करने आई महिलाओं को इंस्पेक्टर ने धमकाया : कहा- तुम्हें लात से मारूंगा, बदतमीज औरत..., वीडियो वायरल
Also Read
4 Jan 2025 09:32 PM
मिर्जापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किशोर ने रिश्तों का खून कर दिया, नशे के लिए परेशान किशोर ने रुपये नहीं देने पर दादा दादी को कुल्हाड़ी... और पढ़ें