मुरादाबाद जिला कारागार में पैसे की ठगी के मामले में सजा काट रहे आरोपी की अचानक मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि परिवार में कोहराम मच गया।
ठगी के आरोपी की जिला जेल में इलाज के दौरान मौत : पैसों के लेनदेन के मामले में 29 जून को हुआ था गिरफ्तार
Nov 26, 2024 16:27
Nov 26, 2024 16:27
भाई ने कहा- परिवार को जानकारी मिली थी कि उन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया
रवि कुमार यादव को 29 जून को थाना सोनाकपुर में पैसे के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया था। उनके भाई विवेक के अनुसार, उन्हें 29 जून को पैसे के लेन-देन को लेकर जेल भेजा गया था और परिवार को इस बारे में जानकारी मिली थी कि उन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया। इसके बाद, मंगलवार सुबह जेल प्रशासन ने उनके निधन की सूचना दी।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु
रवि कुमार की तबियत मंगलवार सुबह अचानक बिगड़ी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल भेजने का निर्णय लिया। जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि रवि कुमार की हालत बिगड़ने पर जेल अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान करीब 10:55 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में शोक की लहर
रवि कुमार के परिवार में उनकी पत्नी प्रीति, ढाई वर्षीय पुत्री वानिया और दो महीने के बेटे समक्ष हैं। उनके निधन के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्नी और बच्चे अपने पिता की मौत से सदमे में हैं, और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई की बात की है और शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
Also Read
26 Nov 2024 08:46 PM
सपा नेता पांडेय ने आगे बताया कि पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) ने उन्हें अगले तीन दिनों तक संभल न जाने की सलाह दी है और उसके बाद यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। और पढ़ें