अमरोहा में इंडी गठबंधन की रैली : अखिलेश ने भाजपा को घेरा... तो राहुल ने कहा- 'प्रधानमंत्री ने अरबपतियों के करोड़ों रुपये माफ किए'

अखिलेश ने भाजपा को घेरा... तो राहुल ने कहा- 'प्रधानमंत्री ने अरबपतियों के करोड़ों रुपये माफ किए'
UPT | अमरोहा में राहुल अखिलेश साथ-साथ

Apr 20, 2024 18:23

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सपा के प्रमुख अखिलेश यादव अमरोहा पहुंचे। शनिवार को दोनों नेता सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे हैं...

Apr 20, 2024 18:23

Amroha News : कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सपा के प्रमुख अखिलेश यादव अमरोहा पहुंचे। शनिवार को दोनों नेता सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे हैं। शुक्रवार को यूपी की आठ लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। अमरोहा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव को 2 बजे पहुंचना था। लेकिन किसी कारणवश जनसभा करीब 4 बजे शुरू की गई। कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया।

संसद का जिक्र करते हुए बरसे दानिश
प्रत्याशी दानिश अली ने चुनावी सभा को शुरू करते हुए विपक्ष पर खूब निशाना साधा। दानिश अली ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अमरोहा की जनता इंडी गठबंधन को जिताएगी। उसको अमरोहा की आवाम ने प्यार दिया इसलिए संसद में विश्वास के साथ दमनकारी सरकार के खिलाफ संघर्ष का काम किया, इसलिए संसद के अंदर गाली भी खानी पड़ी। दानिश अली ने कहा कि उसे हराने के लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी यहां पर खूंटा गाड़े हुए है।

'ढोलक बजकर बीजेपी की अमरोहा से विदाई होगी'
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते थे इनकी फिल्म चल नहीं रही है। पहले दिन पहला शो बीजेपी का फ्लॉप गया। यूपी वाले अच्छा स्वागत करते हैं लेकिन विदाई ढ़ोल नगाड़ों के साथ करते हैं। अखिलेश ने कहा कि अबकी बार ढोलक बजकर बीजेपी की अमरोहा से विदाई होने जा रही है। जो यहां का परंपरागत वोट बीजेपी को मिला करता था वह भी खुल कर विरोध कर रहे हैं। ऐसे परंपरागत वोटर भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हम हरहाल में गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएंगे।

'प्रधानमंत्री ने अरबपतियों का करोड़ों रुपये का कर्ज माफ किया'
अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी ने माइक संभाला। कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में एक तरफ इंडी गठबंधन और एक तरफ भाजपा व आरएसएस है, यह विचार धारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पहली बार इंडी गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है। बीजेपी और आरएसएस के लोग इसे खत्म करने में लगे हैं। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि वह संविधान को बदल देंगे। कहा कि पिछले दस साल पीएम मोदी ने 15, 20 अरबपतियों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अडाणी को सभी एयरपोर्ट समेत बिजली, खदानें, डिफेंस की पूरी इंडस्ट्री दे दी। उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया।

Also Read

बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

3 Jul 2024 02:53 AM

मुरादाबाद मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद : बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

घटना में पुलिस महकमें की बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवक को गोली मारने के मामले में 25 दिन पहले की गई शिकायत पर यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करती तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती। मुख्यमंत्री के आदेश के... और पढ़ें