अमरोहा में मंदिर पर दूसरे समुदाय का झंडा लगाने से तनाव : ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
UPT | कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Sep 19, 2024 16:24

अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर मेव में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा चामुंडा मंदिर पर समुदाय विशेष का झंडा लगाने की घटना से गांव में भारी तनाव उत्पन्न हो गया।

Sep 19, 2024 16:24

Amroha News : अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर मेव में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा चामुंडा मंदिर पर समुदाय विशेष का झंडा लगाने की घटना से गांव में भारी तनाव उत्पन्न हो गया। इस घटना से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

मंदिर पर झंडा लगाने से तनाव
घटना के बारे में शिवम राजपूत नामक ग्रामीण ने बताया कि तीन दिन पहले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने चामुंडा मंदिर पर समुदाय विशेष का झंडा लगा दिया था। इस घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। शिवम ने बताया कि हिंदू समुदाय के लोग पिछले तीन दिनों से प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। इस वजह से ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
ग्रामीणों की मांग पर डीएम निधि गुप्ता ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग भी की है, जिसे लेकर प्रशासन से कार्रवाई की अपेक्षा जताई जा रही है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था, जिससे तनाव और अधिक नहीं बढ़ा।



तीन दिन से कार्रवाई की उम्मीद
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें न्याय की आवश्यकता है और प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। फिलहाल, जांच जारी है और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों के प्रदर्शन और मांगों के चलते गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Also Read

बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय, 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

22 Nov 2024 08:10 PM

बिजनौर यूपी में एक और निजी यूनिवर्सिटी : बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय, 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय को संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है। इससे अब प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय का संचालन शुरू होगा। यह फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया... और पढ़ें