Bijnor News : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Dec 24, 2024 11:23

यूपी के बिजनौर के हल्दौर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में कार सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार...

Dec 24, 2024 11:23

Bijnor News : यूपी के बिजनौर के हल्दौर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में कार सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड स्थित अमहेड़ा के पास उस वक्त हुआ, जब हल्दौर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय नवाजिश गांव के ही अपने साथी सलमान के साथ कार में सवार होकर चांदपुर से लौट रहे थे। हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे वह अमहेड़ा चौराहे के पास पहुंचे, तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आरोपी चालक की तलाश कर रही पुलिस
हादसे को देखकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर तुरंत स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां घायल नवाजिश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि सलमान  का इलाज चल रहा है। नवाजिश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
 

Also Read

 छह गेट और कमरे जैसा गलियारा, अब परत दर परत खुल रहा रहस्य

25 Dec 2024 05:15 PM

संभल संभल की बावड़ी में मिला लाल पत्थर का फर्श : छह गेट और कमरे जैसा गलियारा, अब परत दर परत खुल रहा रहस्य

संभल जिले के मोहल्ला लक्ष्मण गंज में मिली बावड़ी का रहस्य अब उजागर हो रहा है। पांच दिन की खुदाई के बाद, एएसआई की टीम ने बावड़ी का सर्वे किया। खोदाई में ऊपरी मंजिल का लाल पत्थर का फर्श साफ नजर आने लगा है। और पढ़ें