बिजनौर जिले की थाना बढ़ापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के बाद एक शातिर गौकश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अभियुक्त की...
Bijnor News : पुलिस की गोली से गौकशी का आरोपी जख्मी, साथी ने चकमा दिया, जानें कैसे हुई मुठभेड़
Jan 08, 2025 13:42
Jan 08, 2025 13:42
ऐसे हुई बदमाश की घेराबंदी
थाना बढ़ापुर पुलिस टीम को मंगलवार की देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति गांव ढेला के पास गोकशी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने मुजफ्फर रसूलपुर चौराहे के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा। पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। दोनों व्यक्ति जंगल की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोनिश घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका एक सहयोगी शाबुद्दीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। अभियुक्त से तमंचा, एक खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
फरार आरोपी को तलाश रही पुलिस
बढ़ापुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी मोनिश गौहत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था। उसे मंगलवार रात चेकिंग के दौरान को पकड़ा गया है। उसका एक सहयोगी शाबुद्दीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
Also Read
8 Jan 2025 06:41 PM
भगतपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलदीप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए उनके घर के बाहर पहुंच गए... और पढ़ें