पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए नहर में कूद गई थी। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई।
बिजनौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बचाई युवती की जान : आत्महत्या करने के लिए कूदी नहर में, जानें क्या है पूरा मामला
Oct 30, 2024 23:14
Oct 30, 2024 23:14
माता पिता की डांट से गुस्सा होकर कर
युवती के आत्महत्या करने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार, शेरकोट थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवती ने अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
युवती का रखा जा रहा है ध्यान
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि युवती का मानसिक स्वास्थ्य और उसके परिवार की स्थिति का भी ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस उसकी देखभाल कर रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
Also Read
2 Jan 2025 08:06 PM
संभल जिले के डीएम और और एसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि अब तक उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर यह सामने आया... और पढ़ें