बिजनौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बचाई युवती की जान : आत्महत्या करने के लिए कूदी नहर में, जानें क्या है पूरा मामला

आत्महत्या करने के लिए कूदी नहर में, जानें क्या है पूरा मामला
UPT | युवती ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

Oct 30, 2024 23:14

पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए नहर में कूद गई थी। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई।

Oct 30, 2024 23:14

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक 22 वर्षीय युवती की जान बचा ली। युवती ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे शेरकोट थाना क्षेत्र के भिक्कावाला-हरेवली रोड पर स्थित नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

माता पिता की डांट से गुस्सा होकर कर 
युवती के आत्महत्या करने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार, शेरकोट थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला।  स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवती ने अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।



युवती का रखा जा रहा है ध्यान
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि युवती का मानसिक स्वास्थ्य और उसके परिवार की स्थिति का भी ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस उसकी देखभाल कर रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

Also Read

खोजने वाले को दो हजार रुपये इनाम, सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग

31 Oct 2024 12:30 AM

संभल नगर पालिका अधिकारी का कुत्ता टॉमी गायब : खोजने वाले को दो हजार रुपये इनाम, सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग

21 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा के आवास से उनका कुत्ता, टॉमी, लापता हो गया। इसके बाद आसपास की जगहों पर तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिर, पालिका दफ्तर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी खोज शुरू की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। और पढ़ें