बिजनौर के थाना कोतवाली शहर पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया...
Bijnor News : युवती की मदद करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
Oct 30, 2024 23:09
Oct 30, 2024 23:09
बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया है कि बिजनौर के थाना कोतवाली शहर में 29 अक्टूबर की देर रात एक महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके अनुसार उसने बताया था कि 29 अक्टूबर को उसकी बेटी किसी काम से दिल्ली गई थी। दिल्ली से घर वापसी आते समय करीब 9:30 बजे रात जब वह बस की इंतजार में बस स्टैंड बिजनौर खड़ी थी। तभी वहां उसे एक युवक मिला। जिसे वह जानती नहीं थी। युवक ने उसकी बेटी की मदद करने के लिए कहा कि मैं तुम्हें रेलवे स्टेशन पर छोड़ दूंगा। तभी युवक एक ई-रिक्शा में उसकी बेटी बिठाकर मंडावर चौराहे से आगे ले गया। और उसकी बेटी रेलवे स्टेशन ले जाने बहाने ई-रिक्शा से उतारकर एक सुनसान जगह पर लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। युवती की निशानदेही और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी राशिद पुत्र इलियास निवासी लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी जनपद गाजियाबाद का नाम प्रकाश में आया।मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें : कस्टडी से फरार हुआ पशु तस्करी का आरोपी : पूछताछ के लिए थाने लाया गया था युवक, पिकअप से पुलिस को रौंदने का मामला
लोकल इंटेलिजेंस से मिली थी सूचना
एसएसपी ने बताया कि एसओजी टीम और कोतवाली शहर पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। बुधवार शाम लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि आरोपी मोटरसाइकिल से गांव खेड़की से बैराज रोड की तरफ आ रहा है। सूचना तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माउंट स्कूल के पास जाल बिछाया, इसी दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को आते देखा। उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन रूकने का इशारा करने पर आरोपी मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगा। और आरोपी ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में आरोपी राशिद घायल हो गया। आरोपी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए बिजनौर स्थित जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें : Diwali 2024 in Prayagraj : गाय के गोबर से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और दीये खूब बिक रहे, दिल्ली एनसीआर में डिमांड
आरोपी के आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और चार खोखा कारतूस, पीड़िता से छीना मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। आगे जांच जारी है।
Also Read
31 Oct 2024 12:30 AM
21 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा के आवास से उनका कुत्ता, टॉमी, लापता हो गया। इसके बाद आसपास की जगहों पर तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिर, पालिका दफ्तर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी खोज शुरू की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। और पढ़ें