Bijnor News : अपहृत युवक को पुलिस ने 24 घंटे में किया सकुशल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अपहृत युवक को पुलिस ने 24 घंटे में किया सकुशल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Jan 02, 2025 21:50

बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाना पुलिस ने 28 वर्षीय युवक का अपहरण करने के आरोप में तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी...

Jan 02, 2025 21:50

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाना पुलिस ने 28 वर्षीय युवक का अपहरण करने के आरोप में तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुलाब सिंह, शिकांशु उर्फ कान्नी और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई।



पुलिस ने अनुसार, बुधवार को पीड़ित ने गुलाब सिंह, शिकांशु उर्फ कान्नी, हिमांशु और विकास उर्फ विक्की नामजद करते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनका 28 वर्षीय बेटा दमन कुमार बुधवार शाम को अपने नलकूप पर गया था इसी दौरान गुलाब सिंह, शिकांशु उर्फ कान्नी, हिमांशु और विकास उर्फ विक्की नलकूप पर आल्टो कार में सवार होकर पहुंचे, और आरोपियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट कर जबरन उसे अपनी कार में बिठाया और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

 भागने में कामयाब रहा आरोपी
हीमपुर दीपा थाना प्रभारी पुष्पा देवी ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस तुरंत तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएचओ ने कहा, "जांच के दौरान टीम ने अपराधियों के बारे में सुराग पाने के लिए अपने गुप्त स्रोत बनाए और विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का विश्‍लेषण किया। पुलिस के त्वरित व लगातार प्रयास रंग लाए और टीम ने पीड़ित युवक को सकुशल बचा लिया। और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के कब्जे घटना में इस्तेमाल आल्टो का यूके 07 एएन 7511 को बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

फरार आरोपी की तलाश जारी
एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हीमपुर दीपा थाना में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे जांच की जा रही है।

Also Read

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

4 Jan 2025 11:43 PM

मुरादाबाद Moradabad News : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलतपुर मार्ग पर करनपुर चौकी के आगे धोबियो वाली मिलक के पास शनिवार देर रात डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया... और पढ़ें