बिजनौर में यातायात माह का हुआ शुभारंभ : एसएसपी और डीएम ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों से की अपील

एसएसपी और डीएम ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों से की अपील
UPT | जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम।

Nov 01, 2024 18:29

बिजनौर जिले में वाहन चालकों में यातायात सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी...

Nov 01, 2024 18:29

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में वाहन चालकों में यातायात सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा 'यातायात माह नवंबर 2024' का शुभारंभ किया गया।



बिजनौर शहर कोतवाली के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज, यातायात क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह सहित अन्य यातायात अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।   

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद संग्रहालय में बनेगी देश की पहली बौद्ध उपासना गैलरी : 132 दुर्लभ चित्रों को मिलेगा नया घर, तैयारी शुरू

वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि यातायात जागरूकता वाहन शहर के विभिन्न मार्गों और प्रमुख चौराहों तथा बाजारों में जाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने अपील की कि कभी भी तेज गति से तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इसके अलावा हमेशा अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों और कॉर्मिशल वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि जिले में दुर्घटना में होने मृत्यु पर अंकुश लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें : दीपावली के दिन 10 साल की बच्ची घायल : बारूद इकट्ठा कर जलाते समय झुलसी, अस्पताल में चल रहा इलाज

मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाएं
बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज यानि 1 नवंबर को यातायात माह का आयोजन किया गया है। जिसमें एनसीसी कैडेट्स और ट्रैफिक पुलिस कर्मी अन्य स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि दो पहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने अपील की कि कभी भी तेज गति से तथा मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाएं।

Also Read

बच्चे को तीन दिन तक शौचालय में रखा बंद, मासूम की ऐसे बची जान

2 Nov 2024 12:13 AM

संभल संभल में सौतेले पिता की क्रूरता : बच्चे को तीन दिन तक शौचालय में रखा बंद, मासूम की ऐसे बची जान

यूपी के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुरी गांव में एक सौतेले पिता ने अपने सात साल के बेटे को मारपीट कर तीन दिन तक भूखा-प्यासा शौचालय में बंद रखा... और पढ़ें