Bijnor News : पीली नदी में डूबकर तीन सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम

पीली नदी में डूबकर तीन सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम
UPT | पीली नदी में डूबे तीन सगे भाई।

Jul 25, 2024 15:25

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव रफैतपुर के तीन सगे भाइयों की पीली नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे खेत में मजदूरी...

Jul 25, 2024 15:25

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव रफैतपुर के तीन सगे भाइयों की पीली नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वे खेत में मजदूरी करके लौट रहे थे। मृतकों की पहचान ओम प्रकाश सिंह (40), तेजपाल (25) और जयसिंह (21) के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है।  



ये है पूरा मामला
बुधवार की सुबह लगभग छह बजे, तीनों भाई अपने गांव के ही बिरेंद्र सिंह के साथ उनके गन्ने के खेत में काम करने गए थे। खेत पीली नदी के पार स्थित था। सुबह जाते समय नदी में पानी नहीं था, लेकिन लौटते वक्त, करीब 10 बजे, नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। जब वे नदी पार कर रहे थे तो अचानक से सबसे छोटा भाई जयसिंह डूबने लगा। बड़े भाई ओमप्रकाश और तेजपाल ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी तेज धारा में बह गए। उनके साथी जयपाल और बिरेंद्र किसी तरह से पानी से बाहर निकल आए। दोनों ने गांव आकर युवकों के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों को सूचना दी।

ये भी पढ़ें : UP Police Bharti Exam Date : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखें घोषित, यहां जानें पूरी डिटेल

तीनों भाई एक-दूसरे से लिपटे हुए थे
स्थानीय लोग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ अग्निशमन विभाग और बाढ़ यूनिट के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। मोटर बोट की मदद से नदी में खोज अभियान चलाया गया। लगभग आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद, तीनों भाइयों के शव नदी में 150 मीटर आगे चामुंडा के पास से बरामद किए गए। जब शव मिले, तो तीनों भाई एक-दूसरे से लिपटे हुए थे।

ये भी पढ़ें : सबसे महंगी स्कूटी : SUV की कीमत वाला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भारत में लॉन्च, ये हैं खासियत

भाइयों के बचाने में गई बड़े भाई की जान
ओमप्रकाश पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। वह तैरना जानता था, जबकि उसके छोटे भाई तेजपाल और जयसिंह तैरना नहीं जानते थे। ऐसा लगता है कि जब जयसिंह डूबने लगा, तो ओमप्रकाश ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में वह भी अपने भाइयों के साथ बह गया।

Also Read

 बहराइच हिंसा का एनकाउंटर फर्जी, सरकार पर उठाए सवाल

17 Oct 2024 05:32 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान : बहराइच हिंसा का एनकाउंटर फर्जी, सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहराइच में हाल ही में हुई हिंसा के बाद हुए एनकाउंटर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि यह एनकाउंटर पहले से योजनाबद्ध तरीके से किया गया है... और पढ़ें