Bijnor News : खड़े ट्रक से टकराई कार, दिल्ली निवासी समेत दो की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

खड़े ट्रक से टकराई कार, दिल्ली निवासी समेत दो की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | खड़े ट्रक से टकराई कार, दिल्ली निवासी समेत दो की मौत।

Nov 12, 2024 12:32

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बिजनौर-नजीबाबाद रोड पर स्थित नेक्सा शोरूम के पास फॉर्च्यूनर कार और रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। फॉर्च्यूनर...

Nov 12, 2024 12:32

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बिजनौर-नजीबाबाद रोड पर स्थित नेक्सा शोरूम के पास फॉर्च्यूनर कार और रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। फॉर्च्यूनर कार में सवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले और दिल्ली के रहने वाले थे और वे नजीबाबाद से बिजनौर लौट रहे थे। 

क्या है पूरा मामला
शहर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात उस वक्त हुआ, जब फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर कार चकनाचूर हो गई। पुलिस ने कार से तीन लोगों को निकाला, जो अचेत अवस्था में थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी सादिक (23) और बिजनौर के झालू निवासी अनस (20) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल जुनैल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामले की पड़ताल कर रही पुलिस
एएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की जरूरत को उजागर करता है , जहां तेज रफ्तार और सड़क पर खड़े वाहनों के कारण इस तरह के गंभीर हादसे हो रहे हैं।

Also Read

नेता की हनक दिखाकर लोगों को डराता था, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमें

3 Dec 2024 08:13 PM

अमरोहा भाजपा नेता मुकेश चौधरी को घोषित किया वन माफिया : नेता की हनक दिखाकर लोगों को डराता था, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमें

अमरोहा के गजरौला शहर के भाजपा नेता मुकेश चौधरी को पुलिस ने वन माफिया घोषित किया है। मुकेश चौधरी पर हसनपुर और गजरौला थानों में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 मामले वन अधिनियम के तहत हैं... और पढ़ें