बिजनौर में ट्रेन की चपेट में आया हाथी : वन विभाग ने शुरू की जांच, ट्रेन सेवाएं रहीं बाधित

वन विभाग ने शुरू की जांच, ट्रेन सेवाएं रहीं बाधित
UPT | ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत

Nov 28, 2024 13:40

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई...

Nov 28, 2024 13:40

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई, जब हाथी जंगल से निकलकर रेल कॉरीडोर को पार कर रहा था। हाथी की टक्कर उत्तराखंड के कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से हुई।

वन विभाग ने किया निरीक्षण
वहीं घटना के तुरंत बाद रेलवे और वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हो गईं। दुर्घटना के बाद रेलवे और वन विभाग की टीम ने मिलकर हाथी की स्थिति का जायजा लिया और उसे इलाज देने का प्रयास किया।


स्थानीय लोगों ने दी सूचना
वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी, जिसके बाद कौड़िया के रेंजर सचिन शर्मा और डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह सहित वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी का इलाज शुरू किया। हालांकि, इलाज के दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया।

वन विभाग कर रहा मामले की जांच
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी एक नर वयस्क था, जिसकी उम्र लगभग 15 से 20 वर्ष के बीच थी। अब वन विभाग चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम के लिए तैयार कर रहा है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- कोहरे के कारण रेलवे ने 70 ट्रेनों को किया निरस्त : दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी असुविधा

Also Read

घरों में ही अदा करें जुम्मे की नमाज, पुलिस ड्रोन से रख रही निगरानी

28 Nov 2024 06:24 PM

संभल संभल में हिंसा के बाद शाही जामा मस्जिद की अपील : घरों में ही अदा करें जुम्मे की नमाज, पुलिस ड्रोन से रख रही निगरानी

लाउडस्पीकर के माध्यम से मस्जिद से यह अपील की गई कि लोग शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज अपने घरों से ही अदा करें या फिर मस्जिद के पास स्थित अपने घरों में नमाज पढ़ें... और पढ़ें