यूपी@7 : हाईकोर्ट पहुंचा संभल हिंसा मामला, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT जांच की मांग, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

हाईकोर्ट पहुंचा संभल हिंसा मामला, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT जांच की मांग, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 28, 2024 19:03

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और पांच युवकों की मौत का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Nov 28, 2024 19:03

संभल हिंसा मामला हाईकोर्ट पहुंचा
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और पांच युवकों की मौत का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। वाराणसी के समाजसेवी डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर विशेष जांच टीम (SIT) की मांग की है। जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज करेंगे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने हिंसा के दौरान बर्बरता की और डीएम, एसपी सहित मुरादाबाद कमिश्नर की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बरेली पुलिस का बड़ा एक्शन
यूपी की बरेली पुलिस ने शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास पर बेशकीमती प्लाट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले में संगठित अपराधों को अंजाम देने के आरोपी राजीव राणा गैंग को पंजीकृत किया। इसके साथ ही इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि यह गिरोह अवैध कब्जा, संपत्ति विवाद और हिंसक अपराधों में लिप्त है। इस गैंग के 33 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट 1986 और संशोधित अधिनियम 2015 के तहत गिरोह के सभी सदस्यों पर कार्रवाई की जा रही है। इज्जतनगर थाना प्रभारी की ओर से सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भ्रष्टाचार उजागर करने वाले कांस्टेबल की हत्या की कोशिश
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिपाही अनिल कुमार सिंह की शिकायत पर एक आईपीएस अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये मामला सीजेएम कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। यह मामला गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र का है। जिसमें चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बांदा में सीएम योगी का दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बांदा जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले, उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीरांगना दुर्गावती की साहसिकता और संघर्ष को सलाम किया और उनके योगदान को सराहा। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर जल शक्ति राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना जैसे भाजपा के प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी में गैस रिसाव के कारण 7 लोग झुलसे
वाराणसी के आदमपुर थाना के धोबीघाट कज्जाकपुरा स्थित घर में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इससे सात लोग झुलस गए। जिनको आनन फानन में कबीरचौरा स्थित बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि घर में आज ही शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए मेहमान जुटें हुए थे। उनके नहाने के लिए पानी गैस सिलेंडर से गर्म किया जा रहा था। उसी दौरान गैस से रिसाव होने के कारण घटना घट गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

आगरा कोर्ट में नहीं पेश हुई कंगना
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा कोर्ट में चल रहे मामले की आज सुनवाई हुई। इससे पहले, कोर्ट ने कंगना को एक नोटिस भेजा था और उम्मीद की जा रही थी कि वह आज कोर्ट में पेश होंगी। हालांकि, कंगना न तो खुद आईं और न ही उनके प्रतिनिधि के तौर पर कोई वकील कोर्ट में उपस्थित हुए। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, परिजन सीएम से लगाएंगे न्याय की गुहार लगाई

28 Nov 2024 07:19 PM

नेशनल मुंबई में गोरखपुर की महिला पायलट की मौत : प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, परिजन सीएम से लगाएंगे न्याय की गुहार लगाई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की महिला पायलट, सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हाल ही में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई है... और पढ़ें