यूपी के बिजनौर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी लवी पाल को रविवार की देर रात मुठभेड़...
Bijnor News : मुश्ताक और सुनील पाल अपहरण मामले का मुख्य आरोपी लवी मुठभेड़ में जख्मी...
Dec 23, 2024 11:40
Dec 23, 2024 11:40
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, रविवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लवी पाल अपने मौसेरे भाई शुभम के साथ मंडावर रोड पर स्थित जैन फार्म के पास किसी से मिलने जा रहा है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गिरफ्तारी का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। यह गोली थाना प्रभारी कोतवाली शहर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक सहयोगी शुभम मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीमें लगातार जंगल में काम्बिंग कर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, दो जिंदा, तीन खोखा कारतूस और 35050 रुपये की नगदी बरामद की है।
छह आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल
बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का इवेंट के नाम पर अपहरण कर उनसे ऑनलाइन वसूली करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा था। गैंग का मास्टरमाइंड लवी पाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु तभी से फरार चल रहा था। पुलिस की टीमें उसे लगातार यूपी सहित अन्य राज्यों में तलाश कर रही थीं।
क्या कहती है पुलिस
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में गैंग के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी लवी पाल को देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी 20 दिसंबर से फरार चल रहा था। आरोपी पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। उसके कब्जे से नगदी और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। यह एक शातिर किस्म का गैंग है, इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गैंग द्वारा जुर्म कर जमा की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।
Also Read
23 Dec 2024 06:54 PM
जामा मस्जिद, नखासा तिराहा, और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अब तक 97 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। 24 नवंबर को हुए इस बवाल में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। जामा मस्जिद के नजदीक, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रव कर... और पढ़ें