हादसे का शिकार होने से बची मेमो रेल : ट्रैक पर रखे गए थे ढेर सारे पत्थर, आखिर कौन रच रहा है ट्रेनों को पलटाने की साजिश?

ट्रैक पर रखे गए थे ढेर सारे पत्थर, आखिर कौन रच रहा है ट्रेनों को पलटाने की साजिश?
सोशल मीडिया | हादसे का शिकार होने से बची मेमो रेल

Oct 10, 2024 13:44

बिजनौर के गढ़मालपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमो रेल दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची।

Oct 10, 2024 13:44

Short Highlights
  • हादसे का शिकार होने से बची मेमो रेल
  • ट्रैक पर रखे गए थे ढेर सारे पत्थर
  • अधिकारियों को दी गई जानकारी
Bijnor News : बिजनौर के गढ़मालपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमो रेल दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची। यहां ट्रैक पर किसी ने ढेर सारे पत्थर रख दिए थे। लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहु्ंची और जायजा लिया।

20 मीटर तक बिछे थे पत्थर
दरअसल सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमो ट्रेन जब बिजनौर की गढ़मालपुर रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तब चालक को पटरी पर रखे पत्थरों के टूटने की आवाज आई। इसे सुनते ही चालक की सांसें थम सी गईं। पता चला कि अप और डाउन दोनों लाइन पर करीब 20 मीटर तक ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रखे हुए थे।



पत्थरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन
ट्रेन जब पत्थरों के ऊपर से गुजरने लगी, तो पत्थर तेज आवाज के साथ टूटने लगे। तब जाकर चालक को इसका अहसास हुआ। लेकिन गनीमत थी कि ट्रेन पत्थरों को तोड़ते हुए आगे निकल गई और किसी तरह का हादसा नहीं हुआ।

अधिकारियों को दी गई जानकारी
ट्रेन के चालक ने मुर्शदपुर स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और उच्च अधिकारियों को दी। ये सुनते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए। जीआरपी प्रभारी पवन कुमार, आरपीएफ के धन सिंह चौहान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि ये शरारत बच्चों ने की है या किसी साजिश के तहत पटरी पर पत्थर रखे गए थे।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश से था खास लगाव : रतन टाटा ने कहा था- यूपी ने चुराया मेरा दिल, बचपन से बुलंदी तक ऐसा था सफर...

यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग कांड : कड़ी सुरक्षा के बीच नारायण हरि साकार न्यायिक आयोग के सामने पेश, सवालों से होगा सामना

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें