उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार दोपहर नगीना थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। युवक की पहचान अभी...
Bijnor News : अज्ञात युवक का अधजला शव मिला, अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की नई तरकीब
Nov 13, 2024 23:47
Nov 13, 2024 23:47
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, थाना नगीना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण राम अर्ज और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। राम अर्ज ने कहा कि सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस टीम जांच के लिए साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची। शव के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मृत युवक की पहचान की कोशिश कर रही है।
क्या कहती है पुलिस
एएसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है। टीमें अपराध क्रम का पता लगाने और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन कर रही है। अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है। पुलिस मामले की सभी एंगिल से जांच कर रही है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।
Also Read
14 Nov 2024 03:56 PM
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कालागढ़ सड़क पर स्थित राधेलाल डिग्री कॉलेज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें