उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर फॉरेस्ट एरिया के पास एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रामनगर वन रेंज से सटे रिगोडा गांव में 65 वर्षीय महिला तुलसी देवी जंगल में घास काट...
Bijnor News : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास बाघ ने महिला को बनाया निवाला, पढ़िए हैरान करने वाली खबर
Dec 19, 2024 16:23
Dec 19, 2024 16:23
क्या कहते हैं डीएफओ
डीएफओ दिगन्त नायक ने गुरुवार को कहा कि हमें बुधवार दोपहर को सूचना मिली थी कि कोसी रेंज के पास के जंगल में तीन महिलाएं घास लेने गई थीं। इनमें से रिंगोड़ा गांव निवासी बुजुर्ग महिला 65 साल की तुलसी देवी का कहीं भी पता नहीं चल रहा था। वन अधिकार ने कहा कि सूचना पर तत्काल गश्ती दलों ने जंगल में जाकर महिला की तलाश शुरू की।
ड्रोन से बाघ की तलाश
वन अधिकार ने कहा कि गश्ती दल को महिला का आधा खाया हुआ शरीर मिला है। घटना को देखते हुए गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। मौके पर ड्रोन से भी बाघ पर निगाह रखी जा रही है। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। लेकिन, वे अब भी जंगल में प्रवेश कर रहे हैं।
Also Read
19 Dec 2024 04:51 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर पुलिस ने मोहल्ला बड़वान इलाके के सेंट मैरी पुलिया के पास 25 वर्षीय नीरज की गोली मारकर हत्या करने के आरोप पांच आरोपियों को... और पढ़ें