उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव हैजतपुर के गन्ने के खेत में गुलदार के दो नवजात शावक मिले हैं। हालांकि शावकों की मां को नहीं देखा गया है। शावकों को देखकर ग्रामीणों को इस बात का अंदेशा है कि उनकी मां भी...
Bijnor News : गुलदार के दो नवजात शावक खेत में मिले, जानें भयभीत ग्रामीणों की क्या है आशंका...
Jan 09, 2025 16:22
Jan 09, 2025 16:22
वन विभाग सतर्क
खेत मालिक प्रताप सिंह के अनुसार, गुरुवार की सुबह जब वह खेत पर गन्ने की कटाई कर रहे थे, इसी दौरान खेत में दो गुलदार के नवजात शावक मिले। देखने से यह प्रतीत हो रहा कि मादा गुलदार ने बीती रात में ही इन बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों की अभी आंख भी नहीं खुली है। उन्होंने बताया कि अभी तक मादा गुलदार को नहीं देखा गया है। गुलदार के बच्चों की मिलने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
दहशत में ग्रामीण
बता दें कि जिस खेत में शावक पाए गए हैं, वह एक पर्यटन स्थल में बदल गया है। वहां ग्रामीण दो शावकों को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं। ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों में मादा गुलदार के होने की आशंका जताते हुए प्रशासन से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास गुलदार को देखा गया है। इससे गांव हैजतपुर और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
Also Read
9 Jan 2025 09:12 PM
मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से लापता था ... मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से ल... और पढ़ें