मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके में 7 दिनों से गायब ट्रांसपोर्टर के बेटे का झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव का निचला हिस्सा गायब था और दोनों हाथ बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नामजद दोस्त को हिरासत में लिया है।
ट्रांसपोर्टर के बेटे की नृशंस तरीके से हत्या : सात दिन बाद झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षित व हाथ बंधा शव, आरोपी दोस्त गिरफ्तार
Dec 11, 2024 17:33
Dec 11, 2024 17:33
तीन दिसम्बर को अचानक घर से लापता हो गया था
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने राकेश राणा पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
12 Dec 2024 12:29 AM
गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के कारण दिल्ली से धामपुर लौट रहे दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई... और पढ़ें