Moradabad News : कुंदरकी विस उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी उतारा, सियासी दलों में हलचल तेज... 

कुंदरकी विस उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी उतारा, सियासी दलों में हलचल तेज... 
UPT | कुंदरकी विस उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा।

Oct 19, 2024 14:47

उपचुनाव लड़ने के ऐलान में देरी करने वाली बसपा ने कुंदरकी सीट पर प्रत्याशी उतारने में तेजी दिखाई है। एक बार फिर दलित मुस्लिम गठजोड़ के सहारे बसपा चुनावी दौड़ में उतरी है। कुंदरकी उपचुनाव में संभल के रफतउल्ला...

Oct 19, 2024 14:47

Moradabad News : उपचुनाव लड़ने के ऐलान में देरी करने वाली बसपा ने कुंदरकी सीट पर प्रत्याशी उतारने में तेजी दिखाई है। एक बार फिर दलित मुस्लिम गठजोड़ के सहारे बसपा चुनावी दौड़ में उतरी है। कुंदरकी उपचुनाव में संभल के रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा हाथी के महावत होंगे। इस गठजोड़ से कुंदरकी सीट पर बसपा को दो बार जीत मिल चुकी है। बसपा की यह रणनीति सपा का खेल भी बिगाड़ सकती है। सपा के वोट बैंक में बसपा सेंध लगा सकती है। 

28 साल पहले लड़ा था पहला विस चुनाव 
बसपा के वरिष्ठ नेता रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को बसपा ने कुंदरकी से टिकट देकर फिर भरोसा जताया है। रफतउल्ला ने 28 साल पहले पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था। अब तक वह चार बार बसपा के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं। यह उनका पांचवां चुनाव है। रफतउल्ला को टिकट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। बसपा के कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर और फूल मालाएं पहनाकर रफतउल्ला को शुभकामनाएं दीं। 

क्या कहते हैं प्रत्याशी
बसपा प्रत्याशी रफतउल्लाह उर्फ नेता छिद्दा का कहना है कि पार्टी ने भरोसा जताया है। जनता के बीच जाकर भरोसे को कायम रखेंगे। जनता ने भी बसपा प्रत्याशी पर जब भरोसा जताया तो क्षेत्र का विकास ठीक उसी तरह किया जाएगा, जिस तरह बहन जी की सरकार में होता था।

Also Read

परिवारिक विवाद में नदी में फेंका बेटा, फिर बेटी को डुबाने की कोशिश, ऐसे पकड़ी गई...

19 Oct 2024 10:58 PM

मुरादाबाद मां ने ली अपने ही बच्चे की जान : परिवारिक विवाद में नदी में फेंका बेटा, फिर बेटी को डुबाने की कोशिश, ऐसे पकड़ी गई...

मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से झगड़े के दौरान अपने चार साल के बेटे इजहान को पुल से फेंक दिया। 24 घंटे बाद, उसने डेढ़ माह की बच्ची को भी नदी में डुबोने का प्रयास किया... और पढ़ें