मुरादाबाद में सोमवार को वन विभाग की टीम ने रेलने स्टेशन पर एक महिला को 163 ब्लैक पान्ड कछुओं की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
मुरादाबाद में वन विभाग की कार्रवाई : 163 ब्लैक पान्ड कछुओं की खेप के साथ महिला गिरफ्तार, एजेंसी से मिली थी तस्करी की सूचना
Jan 21, 2025 16:53
Jan 21, 2025 16:53
उन्नाव की रहने वाली है महिला
गिरफ्तार महिला उन्नाव के शुक्लागंज की रहने वाली है। वह कछुओं की खेप लेकर पंजाब के शहर लुधियाना जा रही थी। महिला कछुओं की खेप लेकर उन्हें डिलीवर करने के लिए पंजाब के शहर लुधियाना जा रही थी। वन विभाग की टीम का कहना है कि महिला को मुरादाबाद से ट्रेन बदलनी थी, ट्रेन रुकते ही उसे पकड़ लिया गया। ब्लैक पान्ड टर्टल कछुओं की रेयर प्रजाति है। इस प्रजाति के एक कछुए की कीमत करीब अस्सी हजार रुपये तक है।
एजेंसी से मिली थी तस्करी की सूचना
फॉरेस्ट गार्ड रश्मि चौधरी की ओर से इस मामले में मुरादाबाद जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी से कछुओं की तस्करी के बारे में पक्की सूचना मिली थी। खबर थी कि एक महिला सद्भावना एक्सप्रेस से कछुओं की प्रतिबंधित खेप लेकर लुधियाना जाएगी। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
सोमवार को रात करीब एक बजे जैसे ही सद्भावना एक्सप्रेस मुरादाबाद के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी, तभी वन विभाग की टीम ने महिला की सर्च कर शुरू कर दी। वन रक्षक रश्मि चौधरी के मुताबिक बताए गए हुलिए के मुताबिक एक महिला को रोका गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके थैले में तीन पोटली निकलीं। इनमें से एक पोटली में प्रतिबंधित और संरक्षित प्रजाति के 3 ब्लैक पान्ड टर्टल मिले। जबकि बाकी दो थैलियों में 160 भारतीय कछुए थे।
ये सभी रहे उपस्थित
कछुए मिलने के बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा गठित टीम ने डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह, अनुज कुमार, हिरदेश कुमार, वन दरोगा अमरजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, वन रक्षक रुचि और वन रक्षक रश्मि चौधरी ने महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम पता रुखसाना पत्नी शाबिर हुसैन निवासी मोहल्ला गोताखोर कस्बा शुक्लागंज थाना गंगाहाट उन्नाव बताया। वन विभाग की टीम का कहना है कि महिला इसके पहले भी बिहार में वन्य जीवों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। हाल ही में वो जमानत पर छूटी है।
Also Read
21 Jan 2025 10:50 PM
मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। और पढ़ें