जनवरी 2025 में रेलवे का नया टाइम टेबल जारी : मुरादाबाद मंडल को मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, नई रेल लाइन के सर्वे के बाद डीपीआर तैयार

मुरादाबाद मंडल को मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, नई रेल लाइन के सर्वे के बाद डीपीआर तैयार
UPT | Amrit Bharat Express

Nov 01, 2024 14:18

रेलवे ने जनवरी 2025 में नए टाइम टेबल की घोषणा की है। जिसमें मुरादाबाद मंडल को तीन नई ट्रेनें मिलने की उम्मीद है। दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की योजना भी बनाई जा रही है।

Nov 01, 2024 14:18

Moradabad News : रेलवे द्वारा नए टाइम टेबल की घोषणा जनवरी 2025 में होने की संभावना है। जिसमें मुरादाबाद मंडल को तीन नई ट्रेनें मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को नियमित किया जाएगा। जिसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। इस ट्रेन का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे करेगा। जो टनकपुर से बरेली और मुरादाबाद होते हुए राजस्थान के दौराई तक जाएगी। खाटू श्याम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया है।



नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
मुरादाबाद मंडल से होकर दिल्ली और पंजाब से बिहार तक जाने वाली दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की योजना भी बनाई जा रही है। इन नई ट्रेनों के मार्ग और समय सारिणी के लिए जोनल मुख्यालयों से सुझाव मांगे गए हैं। हाल ही में रेलवे की एक उच्च स्तरीय बैठक में 26 अमृत भारत ट्रेनों पर चर्चा हुई। जिसमें तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे और दो ट्रेनें उत्तर रेलवे के हिस्से में आने की संभावना है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों में साधारण स्लीपर और जनरल कोच होते हैं। जिनमें यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं होती। यात्री बिना आरक्षण के अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से बिहार और पंजाब के बीच यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए रेलवे मुरादाबाद होकर इन लंबी दूरी की ट्रेनों की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

डीपीआर तैयार होने की प्रक्रिया जारी
इसके साथ ही काशीपुर से धामपुर तक नई रेल लाइन के निर्माण को लेकर भी रेलवे तेजी से काम कर रहा है। इस 58 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा हो चुका है। अब रेलवे की टीम यह तय कर रही है कि रेल लाइन किन-किन स्थानों से होकर गुजरेगी। यह रेल लाइन ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी और शेरकोट होते हुए धामपुर तक जाएगी। इस परियोजना पर आने वाली बाधाओं को दूर करने का कार्य जारी है। जिसके बाद इस रेलखंड की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। रेल प्रोजेक्ट के सर्वे पर करीब 1.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और कुल प्रोजेक्ट का अनुमानित बजट लगभग 1200 करोड़ रुपये है। रेलवे लाइन बिछाने के बाद विद्युतीकरण का कार्य भी किया जाएगा और फिर इसका ट्रायल होगा। मुख्य संरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण और अनुमति मिलने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनें चल सकेंगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग दो साल का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज : महंगाई और बेरोजगारी पर साधा निशाना, कहा- त्योहारों के रंग हुए फीके

स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद
ठाकुरद्वारा, काशीपुर और जसपुर के स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद है। इस नई रेल लाइन से काशीपुर से धामपुर का सफर आसान और तेज हो जाएगा। वर्तमान में सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगता है, लेकिन रेल सेवा शुरू होने के बाद यह दूरी एक घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। इस रेल परियोजना को लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद सरकार ने इसे 2023 के रेल बजट में शामिल किया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। प्राथमिक सर्वेक्षण के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया को गति दी जाएगी।

Also Read

मधुमक्खियों के हमले से दर्दनाक मौत, परिवार में शोक

1 Nov 2024 07:11 PM

बिजनौर भाजपा नेता के इकलौते बेटे का दुखद निधन : मधुमक्खियों के हमले से दर्दनाक मौत, परिवार में शोक

विकास अपने माता-पिता के एकलौते बेटे थे और दीपावली के दिन इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है... और पढ़ें