Moradabad News : पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन पर जया प्रदा का निशाना, बोलीं- ऐसे लोगो को सबक...

पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन पर जया प्रदा का निशाना, बोलीं- ऐसे लोगो को सबक...
UPT | जया प्रदा

Jan 09, 2025 19:16

मुरादाबाद में आज फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा एमपी-एमएलए कोर्ट में अपनी पेशी के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन और आजम खां पर जमकर निशाना साधा...

Jan 09, 2025 19:16

Moradabad News : मुरादाबाद में आज फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा एमपी-एमएलए कोर्ट में अपनी पेशी के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन और आजम खां पर जमकर निशाना साधा। जया प्रदा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की लड़ाई हमेशा जारी रहनी चाहिए, चाहे समय कितना भी बदल जाए। उन्होंने कहा कि सीता मैया को भी 14 साल तक इंतजार करना पड़ा था, लेकिन आज भी महिला सम्मान की रक्षा के लिए वे लड़ाई लड़ रही हैं।

यह मुद्दा सिर्फ व्यक्तिगत नहीं- जया
जया प्रदा ने यह भी कहा कि यह मुद्दा सिर्फ उनके व्यक्तिगत खिलाफ नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए है, जिनके बारे में अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं। जया प्रदा ने खास तौर पर एसटी हसन और आजम खां की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये दोनों लोग महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणियां करते हैं, जिनका वे विरोध कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एसटी हसन जैसे पढ़े-लिखे लोग, जो डॉक्टर भी हैं, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी है। जया प्रदा ने यह भी कहा कि वे इस लड़ाई को इसलिए लड़ रही हैं ताकि महिलाएं सम्मानित महसूस कर सकें और ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जा सके।



संभल खुदाई को लेकर क्या बोलीं
इसके अलावा, जया प्रदा ने संभल और अन्य जनपदों में हो रही खुदाई के दौरान प्रकट हो रहे मंदिरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंदिर प्रकट हो रहे हैं, उन्हें देखकर वह खुश हैं। जया प्रदा ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया, जिन्होंने सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम सनातन धर्म की शक्ति को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

जानें पूरा मामला
आजम खां और एसटी हसन के खिलाफ जया प्रदा ने 2019 में मुरादाबाद में हुई अभद्र टिप्पणी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में जया प्रदा ने आरोप लगाया था कि दोनों नेताओं ने उनके खिलाफ गलत बातें की थीं, जिसके बाद वह कोर्ट में मामले को लेकर आई थीं। आज कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान जया प्रदा ने इस मामले पर अपनी बात रखी और न्याय की उम्मीद जताई।

ये भी पढ़ें- SC ने हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली पर जताई चिंता : अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई में हुई देरी, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Also Read

स्मार्ट सिटी के नाम पर उत्पीड़न से गुस्सा, नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन  

10 Jan 2025 01:41 PM

मुरादाबाद Moradabad News : स्मार्ट सिटी के नाम पर उत्पीड़न से गुस्सा, नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन  

मुरादाबाद में नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वे 'हमारा उत्पीड़न बंद करो' जैसे नारे लिखे बैनर अपनी दुकानों पर... और पढ़ें