मुरादाबाद नगर निगम अपने क्षेत्रीय दायरे का विस्तार करने की योजना बना रहा है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, नगर निगम के तहत 20 नए वार्डों का गठन किया जाएगा...
मुरादाबाद नगर निगम का बड़ा विस्तार : 15 गांव और नए वार्ड होंगे शामिल, कैबिनेट में जल्द मिलेगी मंजूरी
Dec 03, 2024 12:24
Dec 03, 2024 12:24
50 हजार लोग बनेंगे नए वार्डों का हिस्सा
नगर निगम की योजना के अनुसार, यह सीमा विस्तार शहरी क्षेत्र की पहचान को और विस्तारित करेगा। इस विस्तार के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या बढ़कर 70 हो जाएगी और शहरी क्षेत्र में शामिल होने वाले 50 हजार लोग नए वार्डों का हिस्सा बनेंगे। प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से 15 नए गांवों को शामिल करने का उल्लेख है और यह प्रस्ताव प्रमुख सचिव तक पहुंच चुका है। अब इसे जल्द ही कैबिनेट बैठक में लाने की प्रक्रिया जारी है।
30 साल बाद होगा विस्तार
मुरादाबाद को नगर निगम का दर्जा 1994 में प्राप्त हुआ था और तब से लेकर अब तक नगर निगम की सीमा में कोई विस्तार नहीं हुआ था। पिछले 30 वर्षों में यह पहली बार है जब नगर निगम अपनी सीमा का विस्तार करने की कोशिश कर रहा है। 2016 में पहले भी सीमा विस्तार का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन उस समय इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। उस प्रस्ताव में दस गांवों को नगर निगम की सीमा में जोड़ने का सुझाव था, जिनमें पाकबड़ा और नया मुरादाबाद के इलाके भी शामिल थे। हालांकि, 2017 में पाकबड़ा क्षेत्र को नगर पंचायत घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उसे नगर निगम में शामिल करने की योजना समाप्त हो गई।
15 नए गांव चिह्नित
पाकबड़ा नगर पंचायत को नगर निगम में शामिल करने के नियमों के खिलाफ होने के कारण, नगर निगम ने 15 नए गांवों को चिह्नित किया है। ये सभी गांव शहरी क्षेत्र की सीमा से सटे हुए हैं और इन गांवों को नगर निगम में शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। महापौर विनोद अग्रवाल की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को शासन से हरी झंडी मिल सके, ताकि शहरी क्षेत्र का विस्तार हो सके और वहां रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
कॉलोनियों का हो रहा निर्माण
इन नए गांवों में विकास प्राधिकरण द्वारा कॉलोनियों का निर्माण भी किया जा रहा है और यहां शहरी सुविधाएं जैसे पानी, सीवर, सड़कें और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का भी विस्तार किया जा रहा है। शहरी सीमा से सटे हुए इन गांवों में सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है और यह विस्तार इन क्षेत्रों को आपस में जोड़ने में मदद करेगा। सीमा विस्तार के बाद इन गांवों में नगरीय संस्कृति का विकास किया जा सकेगा और यहां पर विकास कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा : अडाणी और संभल हिंसा पर प्रदर्शन, किरेन रिजिजू ने दिया जवाब
Also Read
4 Dec 2024 09:52 PM
मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें