Moradabad News : एंटी करप्शन टीम ने 15000 की रिश्वत लेते हुए सिपाही को रंगे हाथों दबोचा, जानें पूरा मामला

एंटी करप्शन टीम ने 15000 की रिश्वत लेते हुए सिपाही को रंगे हाथों दबोचा, जानें पूरा मामला
UPT | एंटी करप्शन टीम की हिरासत में आरोपी सिपाही

Sep 24, 2024 00:04

एंटी करप्शन मुरादाबाद इकाई को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, एन्टी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक मुख्य आरक्षी को...

Sep 24, 2024 00:04

Moradabad News : भृष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, एन्टी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक मुख्य आरक्षी को बिलारी कोतवाली से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, जबकि उपनिरीक्षक मौके से भागने में सफल हो गया, एन्टी करपशन टीम ने उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल के खिलाफ कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिलारी कोतवाली इलाके के सिहारी नन्दा निवासी मितेन्द्र सिंह के बेटों के नाम एक मुकदमा बिलारी थाने में दर्ज है, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रवि प्रकाश द्वारा की जा रही थी, विवेचना के दौरान दारोगा द्वारा उसके बेटों के नाम निकालने के एवज में रिश्वत मांगी गयी, इस पूरे प्रकरण की शिकायत मितेन्द्र सिंह ने एन्टी करप्शन के ऑफिस पहुँचकर लिखित रूप में की गई, प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, आज एन्टी करप्शन की टीम जिलाधिकारी के गवाह को साथ लेकर बिलारी थाने पहुंची, शिकायत कर्ता आज थाने दारोगा जी को पैसे देने के लिए गया था, शिकायत कर्ता ने दारोगा रवि प्रकाश को 15 हजार रुपये दिए, दारोगा ने रिश्वत की रकम अपने हल्के के हेड कांस्टेबल कौशल कुमार को देने लिए बोला, शिकायत कर्ता मितेन्द्र सिंह ने 15 हजार रुपये हेड कांस्टेबल कौशल कुमार को दे दिए, उसी दौरान एन्टी करप्शन की टीम ने हेड कांस्टेबल कौशल कुमार को धर दबोचा, मौके का फायदा उठाकर दारोगा भागने में सफल हो गया।

हेड कांस्टेबल और दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
 एन्टी करप्शन टीम रिश्वतखोर सिपाही कौशल कुमार को कुंदरकी थाने लेकर आ गई, एन्टी करप्शन टीम ने हेड कांस्टेबल कौशल कुमार और दारोगा रवि प्रकाश के खिलाफ कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, और आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है, यहां तो सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने की शपथ लेने वाले ही भ्रष्टाचारी बन गए, फिलहाल ये रिश्वतखोर वतन के रखवाले अब सलाखों के पीछे है।

Also Read

27 सितंबर से शुरू होगा एचएस चड्ढा मेमोरियल चैंपियंस कप, देश-विदेश के टेनिस खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

23 Sep 2024 08:10 PM

मुरादाबाद Moradabad News : 27 सितंबर से शुरू होगा एचएस चड्ढा मेमोरियल चैंपियंस कप, देश-विदेश के टेनिस खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव जैन ने बताया कि हमारी एसोसिएशन के सहयोग से चड्ढा ग्रुप के डायरेक्टर गुरजीत सिंह चड्ढा द्वारा अपने पिताजी हरभजन सिंह चड्ढा की याद में एचएस चड्ढा मेमोरियल चैंपियंस कप प्रदेश स्तर पर कराया जाता है, लेकिन इस बार यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो... और पढ़ें