Moradabad News : महाकुंभ को लेकर चल विशेष तैयारी, भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के 'सुपर घोड़े' करेंगे भीड़ प्रबंधन

महाकुंभ को लेकर चल विशेष तैयारी, भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के 'सुपर घोड़े' करेंगे भीड़ प्रबंधन
UPT | घोड़े को दिया जा रहा परीक्षण

Dec 10, 2024 20:02

प्रयागराज में जनवरी में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और सुरक्षा को लेकर भी कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए जा रहे हैं...

Dec 10, 2024 20:02

Moradabad News : प्रयागराज में जनवरी में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और सुरक्षा को लेकर भी कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ में दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके कारण प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। मुरादाबाद की डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी से 15 घोड़े महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात करने के लिए भेजे जाएंगे।

घोड़ों को कराया जा रहा अभ्यास
इन 15 घोड़ों को कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें मोंटीना, रिमझिम, चेतक, अग्नि वीर, गौरव, राठौर, उर्वी, फरिश्ता, दामिनी, राजा, नीलकंठ, स्वास्तिक, नगीना, सरताज और बादल जैसे शानदार घोड़े शामिल हैं। इन घोड़ों के साथ 15 पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इन घोड़ों को कुंभ के लिए ग्राउंड पर पिछले कई महीनों से कड़ा अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि वे भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के कार्यों में पूरी तरह सक्षम हो सकें।



अधिक भीड़ को नियंत्रित करने में होगी आसानी
अकादमी के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि घुड़सवार पुलिसकर्मी पैदल सुरक्षा कर्मियों से कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं। घोड़े पर बैठा पुलिसकर्मी ऊंचाई पर होने के कारण अधिक दूरी तक नजर रख सकता है। इससे वह किसी भी संदिग्ध स्थिति का तुरंत पता लगाकर न केवल खुद, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों को भी सूचित कर सकता है, जिससे स्थिति को शीघ्र नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा, घुड़सवार पुलिसकर्मी का मानसिक प्रभाव भीड़ पर पड़ता है, जिससे वह कम बल लगाकर अधिक भीड़ को नियंत्रित कर सकते हैं।

महाकुंभ मेले में होंगे तैनात
महाकुंभ मेला के लिए तैयार किए गए इन घोड़ों को मेले के दौरान तैनात किया जाएगा और इनके साथ 15 जवान भी जाएंगे। इन सभी घोड़ों का प्रशिक्षण जारी है और जैसे ही प्रशिक्षण पूरा होगा, इन्हें महाकुंभ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इस पूरी तैयारी का उद्देश्य कुंभ के दौरान आने वाले विशाल श्रद्धालु समूहों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करना है, ताकि हर किसी को बिना किसी परेशानी के धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सके।
 

Also Read

बाइक पोल से टकराई, एक दोस्त की मौत और दूसरा घायल

12 Dec 2024 12:29 AM

बिजनौर गूगल मैप ने फिर भटकाया रास्ता : बाइक पोल से टकराई, एक दोस्त की मौत और दूसरा घायल

गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के कारण दिल्ली से धामपुर लौट रहे दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई... और पढ़ें