मुरादाबाद में बुधवार की सुबह कटघर कोतवाली क्षेत्र में डीपीजीस स्कूल में परीक्षा के पूर्व स्कूल गेट पर हिन्दू छात्रों के हाथों में बंधे कलावा उतरवाने से भड़के परिजन। खड़ा किया हाई वोल्टेज ड्रामा…
Moradabad News : मुरादाबाद में परीक्षा के पूर्व स्कूल गेट पर हिन्दू छात्रों के हाथों में बंधे कलावा उतरवाने से भड़के परिजन
May 15, 2024 18:40
May 15, 2024 18:40
पूरी घटना में स्कूल प्रबंधक का है कहना
इस पूरे घटनाक्रम पर स्कूल के प्रबंधक मंसूर सिद्दकी ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने तो केवल सेंटर के लिए स्कूल दिया है, हाँ कुछ परिजन थे जिन्होंने ऑब्जेक्शन किया था।
Also Read
11 Nov 2024 08:07 PM
मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का जो गुस्सा आजकल दिख रहा है, वह सरकार बचाने वाला नहीं है, क्योंकि दिल्ली वालों ने यह तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी नहीं बचेगी। वे दिल्ली गए थे और पढ़ें