Moradabad News : मुरादाबाद में परीक्षा के पूर्व स्कूल गेट पर हिन्दू छात्रों के हाथों में बंधे कलावा उतरवाने से भड़के परिजन

मुरादाबाद में परीक्षा के पूर्व स्कूल गेट पर हिन्दू छात्रों के हाथों में बंधे कलावा उतरवाने से भड़के परिजन
UPT | स्कूल के गेट पर हंगामा करते परिजन

May 15, 2024 18:40

मुरादाबाद में बुधवार की सुबह कटघर कोतवाली क्षेत्र में डीपीजीस स्कूल में परीक्षा के पूर्व स्कूल गेट पर हिन्दू छात्रों के हाथों में बंधे कलावा उतरवाने से भड़के परिजन। खड़ा किया हाई वोल्टेज ड्रामा…

May 15, 2024 18:40

Moradabad News : मुरादाबाद के कटघर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में आयोजित एक परीक्षा के दौरान गेट पर ही हिन्दू छात्रों के हाथों में बंधे कलावे  उतरवाने का अभिभावकों ने विरोध दर्ज करते हुए स्कूल मैनेजमेंट पर गम्भीर आरोप लगाए है, जबकि स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे बाहर से आये स्टाफ द्वारा करना बताया है। मुरादाबाद में आज सुबह सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा देने के सैकड़ो छात्र-छात्राएं कटघर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल पहुँचे हुए थे, जहां पर परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही स्कूल के मेन गेट पर छात्रों के हाथों में बंधे कलावे उतरवाए गए तो साथ में आये उनके अभिभावकों ने इसका विरोध किया, और स्कूल मेनेजमेंट से जुड़े किसी नासिर नाम के व्यक्ति द्वारा उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की बात भी कही है, वहीं छात्राओं के कानों से कुंडल भी बाहर ही उतरवाने की बात भी परिजनों ने बताई है,

पूरी घटना में स्कूल प्रबंधक का है कहना
इस पूरे घटनाक्रम पर स्कूल के प्रबंधक मंसूर सिद्दकी ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने तो केवल सेंटर के लिए स्कूल दिया है, हाँ कुछ परिजन थे जिन्होंने ऑब्जेक्शन किया था।

Also Read

कहा- वस्त्र पहनने से कोई संत नहीं बनता, उनके विचार असंत

11 Nov 2024 08:07 PM

मुरादाबाद अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला : कहा- वस्त्र पहनने से कोई संत नहीं बनता, उनके विचार असंत

मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का जो गुस्सा आजकल दिख रहा है, वह सरकार बचाने वाला नहीं है, क्योंकि दिल्ली वालों ने यह तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी नहीं बचेगी। वे दिल्ली गए थे और पढ़ें