Rampur News : किसान नेता ने कहा- गेहूं ख़रीद में एमएसपी के साथ 500 रुपए बोनस दे सरकार 

किसान नेता ने कहा- गेहूं ख़रीद में एमएसपी के साथ 500 रुपए बोनस दे सरकार 
UPT | किसान नेता आदेश शंखधर।

Apr 13, 2024 17:20

मिलक भारतीय किसान संघ रामपुर के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसानों को गेहूं ख़रीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 500 रुपये प्रति कुंतल बोनस दिने की मांग की है। आदेश...

Apr 13, 2024 17:20

Rampur News : मिलक भारतीय किसान संघ रामपुर के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसानों को गेहूं ख़रीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 500 रुपये प्रति कुंतल बोनस दिने की मांग की है। आदेश शंखधार ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में गेहूं की ख़रीद प्रारम्भ हो चुकी है। किसान भी अपनी फ़सल को मंडी में बेच रहे हैं। क्योंकि मण्डी समिति में गेहूं का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहा है। जिस कारण बहुत से किसान अपना गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रों पर न बेचकर सीधे मंडी में आढ़ती को बेच रहे हैं। 

Also Read

बिजनौर में गन्ना समिति चुनाव में चले लाठी डंडे और गोलियां, प्रत्याशी सहित छह घायल

16 Oct 2024 09:46 PM

बिजनौर Bijnor News : बिजनौर में गन्ना समिति चुनाव में चले लाठी डंडे और गोलियां, प्रत्याशी सहित छह घायल

घटना के बाद गन्ना समिति पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सीओ देश दीपक सिंह ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला। और पढ़ें