कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए। इसके बाद कोर्ट ने पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया है।
फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा फरार घोषित : जज के बार-बार बुलाने पर भी नहीं आईं, कोर्ट ने पुलिस से कहा- 6 मार्च तक ढूंढ़कर लाओ
Feb 28, 2024 10:38
Feb 28, 2024 10:38
सात बार गैर जमानती वारंट जारी
पिछली तारीखों पर जया प्रदा हाजिर नहीं हुईं और बार-बार कोर्ट से उनको पेश करने के लिए समन जारी हुए। इसके बाद उनके खिलाफ वारंट और फिर गैर जमानती वारंट भी जारी हुए, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए। इसके बाद एसपी रामपुर को लिखकर जया प्रदा को पेश करने के आदेश दिए। फिर भी जया प्रदा पेश नहीं हुईं।
क्या है मामला
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की प्रत्याशी रही जया प्रदा पर चुनाव के दौरान आचार संहिता के 2 मामले रामपुर MP -MLA कोर्ट में दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में जारी है। बार-बार बुलाने पर नहीं आने की वजह से मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कोर्ट ने पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया है। उनके विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए एसपी रामपुर को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाकर 6 मार्च 2024 को अदालत में पेश करने के आदेश दिए गए हैं।
Also Read
23 Dec 2024 06:54 PM
जामा मस्जिद, नखासा तिराहा, और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अब तक 97 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। 24 नवंबर को हुए इस बवाल में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। जामा मस्जिद के नजदीक, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रव कर... और पढ़ें