निकोसिया में भारतीय उच्चायुक्त से मिले नवेद मियां : फिल्म की शूटिंग, रॉयल फेबल्स प्रोग्राम और रामपुर फूड वीकेंड की मेजबानी पर चर्चा

फिल्म की शूटिंग, रॉयल फेबल्स प्रोग्राम और रामपुर फूड वीकेंड की मेजबानी पर चर्चा
UPT | भारतीय उच्चायुक्त से मिलते नवेद मियां

Jul 26, 2024 01:37

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने सायप्रस में भारत के उच्चायुक्त मनीष से मुलाकात की। दोनों के बीच शूटिंग के लिए संभावित स्थानों को...

Jul 26, 2024 01:37

Rampur News : पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने सायप्रस में भारत के उच्चायुक्त मनीष से मुलाकात की। दोनों के बीच शूटिंग के लिए संभावित स्थानों को अंतिम रूप देने के लिए फिल्म इकाइयों को सायप्रस का दौरा करने के लिए आमंत्रित करने के लिए बातचीत हुई। दोनों ने सायप्रस में एक फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस से बात करने का निर्णय लिया। 

पिछले साल भी वैंकूवर में की थी मुलाकात
दोनों के बीच सायप्रस के लिमासोल शहर में रॉयल फेबल्स प्रदर्शनियों के साथ रामपुर फूड वीकेंड की मेजबानी की संभावना पर भी चर्चा की। नवेद मियां उनसे पिछले साल जुलाई में वैंकूवर में भी मिले थे। जब वह वहां भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात थे। 

विदेश मंत्रालय में विभिन्न दायित्व संभाल चुके हैं मनीष
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ ने बताया कि मनीष भारत स्थित विदेश मंत्रालय में विभिन्न दायित्व संभाल चुके हैं। वो कोलंबो में स्थित दूतावास में काउंसलर और  वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूत भी रहे हैं। सायप्रस की राजधानी निकोसिया स्थित भारतीय दूतावास में मनीष 15 मई 2024 से उच्चायुक्त हैं। भारतीय उच्चायोग में सम्मान प्रदान करने के लिए नवेद मियां ने उच्चायुक्त का आभार व्यक्त किया है।

Also Read

कर्ज के दबाव में अधेड़ ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी जान, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

7 Sep 2024 09:27 PM

मुरादाबाद Moradabad News : कर्ज के दबाव में अधेड़ ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी जान, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक दुखद घटना घटी, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। और पढ़ें