Raksha Bandhan : नवाब काजिम अली खां को हिंदू बहनों ने बांधी राखी, रक्षाबंधन पर खुशी का माहौल

नवाब काजिम अली खां को हिंदू बहनों ने बांधी राखी, रक्षाबंधन पर खुशी का माहौल
UPT | राखी बांधते हुए

Aug 20, 2024 01:56

173 सालों तक मुस्लिम रियासत रहे रामपुर के शासकों द्वारा हिंदू बहनों से राखी बंधवाए जाने की परंपरा आज भी जारी है। अब अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र...

Aug 20, 2024 01:56

Rampur News : 173 सालों तक मुस्लिम रियासत रहे रामपुर के शासकों द्वारा हिंदू बहनों से राखी बंधवाए जाने की परंपरा आज भी जारी है। अब अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को कई हिंदू राजपरिवारों की बहनें राखी बांधती हैं। सोमवार को रक्षाबंधन त्यौहार पर मध्य प्रदेश स्थित ओरछा की महारानी स्नेहलता देवी और उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित स्योहारा की रानी कामिनी सिंह ने नवेद मियां को राखी बांधी 

शाही परिवार के सदस्य मानते हैं रक्षाबंधन का त्योहार 
रामपुर रियासत की स्थापना 7 अक्टूबर 1774 को नवाब फैज़ उल्ला खां ने की थी। ब्रिटिश राज के खात्मे के बाद 15 अगस्त 1947 को अंतिम शासक नवाब रजा अली खां ने रियासत का विलय भारतीय गणराज्य में कर दिया था। इस मुस्लिम रियासत में शासक हिंदुओं के त्यौहार भी मानते थे। विशेष रूप से हिंदू बहनें नवाब को राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती थीं। शासन खत्म होने के बाद भी शाही परिवार के सदस्य रक्षाबंधन का त्यौहार मानते हैं। सोमवार को मध्य प्रदेश स्थित ओरछा की महारानी स्नेहलता देवी और उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित स्योहारा की रानी कामिनी सिंह ने नवेद मियां को राखी बांधी। 

शाही परिवार में खुशी का माहौल रहा 
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की रियासत सिरमौर की रानी विजया सिंह, जुब्बल की राजकुमारी दिव्या कुमारी, मध्य प्रदेश के शाही घराने झाबुआ की राजकुमारी नंदिनी सिंह, उत्तर प्रदेश के राजघराने सहसपुर, बिलारी की पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी और भारत-अमेरिका में सामाजिक कार्यों में जुटीं मंदाकिनी पुरी, रशमणि पुरी और राधिका पुरी से भी नवाब काजिम अली खां ने राखी बंधवाई। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर शाही परिवार में खुशी का माहौल रहा।

Also Read

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, जांच में जुटी पुलिस

19 Sep 2024 07:31 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद में जहरीली शराब से पांच की मौत : परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी स्थानीय निवासी थे और शनिवार रात को आदर्श कॉलोनी में एक साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे... और पढ़ें