173 सालों तक मुस्लिम रियासत रहे रामपुर के शासकों द्वारा हिंदू बहनों से राखी बंधवाए जाने की परंपरा आज भी जारी है। अब अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र...
Raksha Bandhan : नवाब काजिम अली खां को हिंदू बहनों ने बांधी राखी, रक्षाबंधन पर खुशी का माहौल
Aug 20, 2024 01:56
Aug 20, 2024 01:56
शाही परिवार के सदस्य मानते हैं रक्षाबंधन का त्योहार
रामपुर रियासत की स्थापना 7 अक्टूबर 1774 को नवाब फैज़ उल्ला खां ने की थी। ब्रिटिश राज के खात्मे के बाद 15 अगस्त 1947 को अंतिम शासक नवाब रजा अली खां ने रियासत का विलय भारतीय गणराज्य में कर दिया था। इस मुस्लिम रियासत में शासक हिंदुओं के त्यौहार भी मानते थे। विशेष रूप से हिंदू बहनें नवाब को राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती थीं। शासन खत्म होने के बाद भी शाही परिवार के सदस्य रक्षाबंधन का त्यौहार मानते हैं। सोमवार को मध्य प्रदेश स्थित ओरछा की महारानी स्नेहलता देवी और उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित स्योहारा की रानी कामिनी सिंह ने नवेद मियां को राखी बांधी।
शाही परिवार में खुशी का माहौल रहा
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की रियासत सिरमौर की रानी विजया सिंह, जुब्बल की राजकुमारी दिव्या कुमारी, मध्य प्रदेश के शाही घराने झाबुआ की राजकुमारी नंदिनी सिंह, उत्तर प्रदेश के राजघराने सहसपुर, बिलारी की पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी और भारत-अमेरिका में सामाजिक कार्यों में जुटीं मंदाकिनी पुरी, रशमणि पुरी और राधिका पुरी से भी नवाब काजिम अली खां ने राखी बंधवाई। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर शाही परिवार में खुशी का माहौल रहा।
Also Read
23 Nov 2024 03:18 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सबसे बड़ा उलटफेर कुंदरकी विधानसभा सीट पर देखने को मिला है। यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है... और पढ़ें