सांसद जया प्रदा आज सोमवार को कोर्ट में पेश हुई। दरअसल उन्हें आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया था। इसके साथ ही उन्हें...
बड़ी खबर : रामपुर अदालत में जया प्रदा ने सरेंडर किया, हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत
Mar 06, 2024 13:23
Mar 06, 2024 13:23
आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। यह मामले केमरी और स्वार थाने में दर्ज हुए थे। इसकी तहकीकात करने के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। स्वार में दर्ज एक मामले में गवाही पूरी हो चुकी है, जबकि केमरी के मामले गवाही होना शेष है।
क्या था मामला
इस मामले को लेकर जयाप्रदा के बयान दर्ज होने थे लेकिन वह 16 अक्तूबर 2023 से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थी। जिसके बाद कोर्ट की ओर से सात बार गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए। एसपी को भी पत्र लिखकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा था। कोर्ट ने जमानतियों के खिलाफ भी पत्रावली खोली थी लेकिन पूर्व सांसद कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। इसके बाद एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उनको फरार घोषित कर दिया था। सोमवार को वह कोर्ट में पेश हुई।
Also Read
23 Dec 2024 06:54 PM
जामा मस्जिद, नखासा तिराहा, और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अब तक 97 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। 24 नवंबर को हुए इस बवाल में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। जामा मस्जिद के नजदीक, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रव कर... और पढ़ें