Rampur News : मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें : स्वतंत्र देव सिंह

मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें : स्वतंत्र देव सिंह
UPT | स्वतंत्र देव सिंह बैठक करते हुए

Apr 13, 2024 15:48

अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुड़ जाना है और यह निश्चित करना है कि वोटरों पर उनकी वाटर पर्चियां पहुंच गई हो और जिनकी भी पर्ची नहीं पहुंची है उन तक उनकी पर्ची पहुंचना…

Apr 13, 2024 15:48

Rampur News : रामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं पूर्व प्रदेशअध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह, लोकसभा कार्यालय सांवरिया फार्म हाउस पर सभी प्रमुख पदाधिकारी की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा, समय कम है काम बहुत ज्यादा, अब हमारे पास एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा है, हम सब पता अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुड़ जाना है और यह निश्चित करना है कि वोटरों पर उनकी वाेटर पर्चियां पहुंच गई हों और जिनकी भी पर्ची नहीं पहुंची है उन तक उनकी पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें।। लगातार सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जनता से संपर्क करते रहें और उनके बीच घूमते रहें। सभी बूथ अध्यक्षों को और पन्ना प्रमुखों से संपर्क करें की अपने वोट सुबह होते ही वोटिंग सेंटर पर पढ़वाना सुनिश्चित करें। हमारे सभी जनप्रतिनिधि लगातार लाभार्थियों से और जनता से फोन के माध्यम से तथा उनके घर-घर, घूम-घूम के उनसे संपर्क करें और वोटों की अपील निरंतर करते रहें। हम सबको मिलकर वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाना है क्योंकि वोटिंग परसेंटेज पड़ेगी तभी हमारा वोट बड़ेगा।

Also Read

चार दिन से लापता युवक का शव हाईवे किनारे खेत में मिला, जांच में जुटी पुलिस  

26 Dec 2024 05:40 PM

मुरादाबाद Moradabad News : चार दिन से लापता युवक का शव हाईवे किनारे खेत में मिला, जांच में जुटी पुलिस  

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें