सोमवार को महाराष्ट्र की कंपनी केनरा रूबिको के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर श्रीदत्त भांडवलदार और एचआर हेड उपासना साहू रामपुर पहुंचे। इसके बाद कृष्णा विहार स्थित रामपुर सेवक कार्यालय पर साइकिल वितरण कार्यक्रम...
Rampur News : सेवक कार्यालय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम, 40 बेटियों को वितरित की गई साइकिल
Jun 11, 2024 02:55
Jun 11, 2024 02:55
- अब स्कूल-कालेज पैदल नहीं जाएंगी बेटियां : आकाश
- केनरा रूबिको कंपनी की ओर से शहर विधायक आकाश सक्सेना ने वितरित कीं साइकिल
सेवक कार्यालय पर साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सोमवार को महाराष्ट्र की कंपनी केनरा रूबिको के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर श्रीदत्त भांडवलदार और एचआर हेड उपासना साहू रामपुर पहुंचे। इसके बाद कृष्णा विहार स्थित रामपुर सेवक कार्यालय पर साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना शामिल हुए। उन्होंने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियां सामाजिक उन्नति के लिए कार्य कर रही हैं। केनरा रूबिको भी ऐसी ही कंपनी है, जो सामाजिक सराकारों को ध्यान में रखते हुए समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।
40 बेटियों को साइकिल वितरित
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज को सशक्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में सुविधाओं का अभाव झेल रही बेटियों को यदि संसाधन मिल जाएं, तो वह पूरे समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। उन्होंने 40 बेटियों को साइकिल वितरित कीं। कंपनी की ओर से आए श्रीदत्त भांडवलदार ने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दीपक खंडेलवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also Read
20 Jan 2025 08:11 PM
संभल जिले में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों का मामला एक बार फिर राजनीति में गर्मा गया है। रामपुर शहर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आजम खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और पढ़ें