Rampur News : बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में भाग लें उद्योगपति, 75 से 80% तक सब्सिडी का प्रावधान

बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में भाग लें उद्योगपति, 75 से 80% तक सब्सिडी का प्रावधान
UPT | आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता व अन्य लोग।

Jan 14, 2025 21:42

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भारत मंडपम दिल्ली (प्रगति मैदान) में दिनांक 19-20-21 मार्च को हाल नबंर 6 में बिल्ड भारत एक्सपो 2025 लगा रही है। इसमें मुख्य रूप....

Jan 14, 2025 21:42

Rampur News : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भारत मंडपम दिल्ली (प्रगति मैदान) में दिनांक 19-20-21 मार्च को हाल नबंर 6 में बिल्ड भारत एक्सपो 2025 लगा रही है। इसमें मुख्य रूप से ग्रीन कलीन एनर्जी, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रेक्शन मैटीरियल, इक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रो एवं फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के उद्योगपति भाग लेकर लाभ अर्जित कर सकते हैं एवं विस्तार कर सकते हैं। इसमें स्टाल लगाने पर 75 से 80 % तक सब्सिडी मिलने का प्रावधान है। 



एस सी एस टी के उद्योगपतिओं को 100% सब्सिडी
ऐसे रामपुर के सभी उद्योग जो इस क्षेत्र में उद्योग चला रहे है उनसे आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने आवाहन किया है कि वो भाग ले एवं संपर्क करें। महिलाओं एवं एस सी एस टी के उद्योगपतिओं को 100% सब्सिडी है। आज इस संबंध में एक मीटिंग आई आई ए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश  गोयल जी ने आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के निर्देशानुसार मुरादाबाद में की ओर विस्तार से जानकारी रखी। मीटिंग में उद्योग संबंधी अन्य औद्योगिक समस्याएं भी रखी गईं। उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।

ये भी पढ़ें : मऊ में बड़ा रेल हादसा टला : तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इंजन के उड़ गए परखच्चे

डिवीज़न के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया
मीटिंग में मुरादाबाद डिवीज़न के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग का संचालन डिवीजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने किया, मीटिंग में रामपुर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता, वाईस चेयरमैन मनोज गुप्ता, सेक्रेटरी मनोज गर्ग ने भाग लिया। मीटिंग के आयोजक मुरादाबाद चैप्टर रहे। मीटिंग में रामपुर, बिजनोर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : महाकुम्भ में दिखा असमिया संस्कृति का रंग : पहली बार भोगाली बिहू का आयोजन, महिलाओं ने प्रस्तुत किया नृत्य
 

Also Read

मुरादाबाद में नई टाउनशिप की शुरुआत, एमडीए ने जमीन पर कब्जे का काम पूरा किया

15 Jan 2025 12:47 PM

मुरादाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद में नई टाउनशिप की शुरुआत, एमडीए ने जमीन पर कब्जे का काम पूरा किया

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) द्वारा शुरू की गई गोविंदपुरम टाउनशिप योजना मुरादाबाद शहर को आधुनिक और समग्र विकास की दिशा में एक नया मोड़ देने जा रही है। इस टाउनशिप के माध्यम से शहरवासियों को बेहतर आवासीय, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और व्यावसायिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे मुरा... और पढ़ें