Rampur News : सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर 25 हजार का इनाम, लेखपाल से मारपीट के मामले में चल रहे फरार

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर 25 हजार का इनाम, लेखपाल से मारपीट के मामले में चल रहे फरार
UPT | फाइल फोटो।

Jan 17, 2025 00:29

20 दिन पहले मानपुर ओझा-गोकुल नगरी में एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल अवनीश कुमार के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी....

Jan 17, 2025 00:29

Rampur News : 20 दिन पहले मानपुर ओझा-गोकुल नगरी में एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल अवनीश कुमार के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी और उनके नौकर ने हाथापाई की थी। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहे थे। अब, पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। 

 

गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का किया गठन
पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है, जिन्होंने जगह-जगह छापेमारी की। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने लेखपाल के साथ मारपीट की और अभिलेख और कपड़े तक फाड़ डाले थे। इस मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए इनाम घोषित किया और गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी है। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास
 

Also Read

पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, जवान समेत दो जख्मी, कैसे हुई गौकशों से मुठभेड़...

17 Jan 2025 10:08 AM

बिजनौर Bijnor News : पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, जवान समेत दो जख्मी, कैसे हुई गौकशों से मुठभेड़...

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नूरपुर थाना पुलिस के साथ गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात को मुठभेड़ के बाद एक गौकश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जंगल में... और पढ़ें