रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के बेनजीर इलाके में नदी का स्वरूप बदलकर अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम समेत पांच लोगों के....
Rampur News : अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध प्लॉटिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल
Jul 11, 2024 00:26
Jul 11, 2024 00:26
पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के बेनजीर इलाके में नदी का स्वरूप बदलकर अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की
आरोप है कि बेनजीर उर्फ घाटमपुर में कुछ गाटा संख्या पर नदी का स्वरूप हुआ करता था। इन दिनों नदी के स्वरूप को बदलकर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि इन गाटा संख्या में सपा नेता अब्दुल्ला आजम, अनवार, मो. सलीम, परवेज सहित अन्य लोगों के नाम खतौनी में दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की है।
Also Read
11 Dec 2024 03:21 PM
मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके में 7 दिनों से गायब ट्रांसपोर्टर के बेटे का झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव का निचला हिस्सा गायब था और दोनों हाथ बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नामजद दोस्त को हिरासत में लिया है। और पढ़ें