Rampur News :  भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पानी की बोतलें की गई वितरित

भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पानी की बोतलें की गई वितरित
UPT | पुलिस कर्मियों को पानी की बोतलें वितरित की गई।

Jun 19, 2024 22:55

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि आज हमारी व्यापार मंडल के साथियों ने टीम भावना के साथ अपनी गाड़ियों में पानी एवं जलजीरा की बोतलें रखकर बाजार नसरुल्लाह खां चौराहा, शहर...

Jun 19, 2024 22:55

Rampur News : आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामपुर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने अपने साथियों के साथ रामपुर नगर व सिविल लाइंस के विभिन्न स्थानों पर इस भीषण गर्मी में खुले आसमान में तपती धूप में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों, सिपाहियों एवं होमगार्ड्स को पैक्ड ठंडा जलजीरा एवं शीतल पानी की बोतलें उनके ड्यूटी स्थलों पर पहुंच कर वितरित कर सेवा की गई।

भीषण गर्मी से राहत के लिए पानी एवं जलजीरा वितरित
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि आज हमारी व्यापार मंडल के साथियों ने टीम भावना के साथ अपनी गाड़ियों में पानी एवं जलजीरा की बोतलें रखकर बाजार नसरुल्लाह खां चौराहा, शहर कोतवाली ईदगाह गेट, डायमंड रोड, स्टार चौराहा, आवास विकास चौराहा, राधा रोड चौराहा, नया रोडवेज, माल गोदाम चौराहा, रेलवे स्टेशन, थाना सिविल लाइन्स,अंबेडकर पार्क, कलेक्टर आवास चौराहा, सूरज सिनेमा चौराहा, गांधी समाधि, नवाब गेट, राजद्वारा चौराहा, मिस्टन गंज चौराहा, सर्राफा बाजार चौराहा, किला पश्चिमी गेट चौराहा पर पुलिस गश्त हेतु ड्यूटी कर रहे सभी पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को भी इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आशय से पानी एवं जलजीरा वितरित कर सेवा की है। वह भविष्य में भी जारी रखी जाएगी। 

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी हारिस शमसी, युवा महामंत्री राम गुप्ता, उपाध्यक्षगण अनिल अरोरा, सुदेश यादव व नजमी खान, संगठन मंत्री पुष्कर अग्रवाल, सुमित शर्मा बब्बू, इरफान उस्ताद, रानू खान, सरदार जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Also Read

पूर्व सांसद रहे नदारद, दो धड़ों में बंटी दिखी पार्टी

18 Sep 2024 04:12 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन : पूर्व सांसद रहे नदारद, दो धड़ों में बंटी दिखी पार्टी

कुंवर दानिश अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार की विफलताओं और पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। उनका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना था। और पढ़ें