Rampur News : सहायक लेखाकार पिटाई मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

सहायक लेखाकार पिटाई मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
UPT | सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

Jul 09, 2024 00:42

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार नेकपाल ने थाना सिविल लाइंस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नेकपाल की उनके...

Jul 09, 2024 00:42

Rampur News : जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार नेकपाल ने थाना सिविल लाइंस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नेकपाल की उनके ऑफिस में जमकर पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

क्या है पूरा मामला
घटना के बाद सहायक लेखाकार नेकपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑफिस में अचानक कुछ अज्ञात लोग घुस आए और बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट करने लगे। यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेकपाल को बेरहमी से पीटा गया।

वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। थाना सिविल लाइंस के अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
सहायक लेखाकार नेकपाल ने बताया कि वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी इस घटना की निंदा की है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। घटना के बाद से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं।

Also Read

प्रथम दृष्टया इसे प्राकृतिक मौत माना जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

6 Oct 2024 08:40 PM

बिजनौर कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ का शव मिला : प्रथम दृष्टया इसे प्राकृतिक मौत माना जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बिजनौर जिले में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघ का शव बरामद किया गया है। इस बाघ की उम्र लगभग 8 से 9 साल बताई जा रही है। गश्त के दौरान टीम को उत्तराखंड सीमा के पास धारा-रानी नांगल के बंबू स्रोत में एक बाघ का शव मिला। और पढ़ें