रामपुर के नगलागनेश गांव से एक जत्था मक्का-मदीना के लिए उमरा यात्रा पर रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल जायरीनों को मुस्तफा द्वारा फूलों से नवाजा गया और मुफ्ती सैय्यद अफरोज आलम मियां के नेतृत्व में उन्होंने पाक परवरदिगार से मुल्क की तरक्की और शांति की दुआ की।
Rampur News : उमरा के लिए जायरीनों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना, मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की मांगी दुआ
Jan 07, 2025 17:04
Jan 07, 2025 17:04
दुआ और शुभकामनाओं का दौर
मुफ्ती सैय्यद अफरोज आलम मियां ने इस विशेष अवसर पर पाक परवरदिगार से मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और शांति की दुआ की। उन्होंने मुल्क को हर बुरी नजर से महफूज रखने की भी ख्वाहिश जाहिर की। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्थाओं की पुष्टि करना था, बल्कि इस दौरान मुल्क के समृद्धि और शांति की दुआ भी की गई।
मक्का-मदीना की जियारत की ख्वाहिश
मौलाना जिशान रज़ा ने कहा कि इस्लाम मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति की दिली ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन में एक बार मक्का-मदीना की जियारत जरूर करें। इस अवसर पर मौलाना जिशान रज़ा, हाफिज रफी, हनीफ मियां, इशाक अहमद, शकील पाशा, इस्तेकार अहमद, बबलू मियां, फैजान मियां और अन्य रिश्तेदार व शुभचिंतक भी उपस्थित थे। सभी ने जायरीनों से बारी-बारी से गले मिलकर उन्हें फूलों की माला पहनाई और उनकी सलामती की दुआ की।
Also Read
8 Jan 2025 06:41 PM
भगतपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलदीप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए उनके घर के बाहर पहुंच गए... और पढ़ें