रामपुर न्यूज : एसडीएम और सीएचसी प्रभारी ने की अस्पतालों में छापेमारी, मचा हड़कंप

एसडीएम और सीएचसी प्रभारी ने की अस्पतालों में छापेमारी, मचा हड़कंप
UPT | मेडिकल स्टोर में जांच करते अधिकारी

May 03, 2024 02:11

रामपुर के मिलक नगर स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा बासित अली और एसडीएम राजेश सिंह द्वारा शासन आदेश के अनुसार गुरुवार को नगर में...

May 03, 2024 02:11

Rampur News (Syed Nadir) : रामपुर के मिलक नगर स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा बासित अली और एसडीएम राजेश सिंह द्वारा शासन आदेश के अनुसार गुरुवार को नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने नगर के पब्लिक हास्पिटल पर छापेमारी की। जहां मरीजों को देने वाली दवाइयों में लापरवाही, बिना डायग्नोज के इलाज चलता मिला और कही डाक्टर की भी गैर मौजूदगी मिली।

अस्पताल संचालक नहीं दे पाया संतोष जनक जवाब 
छापेमारी के दौरान चिकित्सा अधीक्षक द्वारा डाक्टर की मौजूदगी और उनकी डिग्रियों के बारे में अस्पताल संचालक से पूछा गया, तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं द पाया। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने डिग्री के साथ डाक्टर को बुलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रही दवाइयां और ट्रीटमेंट का भी जायजा लिया। जिस पर उन्होंने अस्पताल संचालक को कागज दिखाने के लिए कहा। 

छापेमारी की सूचना पर बंद हुए अस्पताल 
इसके बाद वह नगर के जालिफ नगला गांव के पास हाईवे पर स्थित हॉस्पिटलों में छापेमारी करने पहुंचे। वहां के संचालक शटर गिराकर ही फरार हो गए। एक डेंटल क्लिनिक संचालक द्वारा संचालित अस्पताल में जांच करने पहुंचे।  इस दौरान मौके पर एक मरीज भी आ गया। मरीज के आते ही अस्पताल संचालक के होश उड़ गए। एसडीएम राजेश सिंह ने मरीज से इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली। वही अस्पताल संचालक चिकित्सा अधीक्षक और एसडीएम को किसी भी बात का जवाब नहीं दे पाया और अभिलेख भी नहीं दिखा सके। 

क्या बोले अधिकारी 
चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बासित अली ने बताया कि शासन आदेश के अनुसार नगर में प्राइवेट और अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की गई थी। नगर में दर्जन भर अस्पताल के शटर बंद मिले। वहीं तीन अस्पतालों में छापेमारी की गई है।

Also Read

पुलिस मुठभेड़ में एक परिवार पर गोलीबारी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहे थे फरार

4 Jul 2024 01:04 AM

मुरादाबाद Moradabad News : पुलिस मुठभेड़ में एक परिवार पर गोलीबारी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहे थे फरार

मुरादाबाद में थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में 26 जून को महिला को अगवा करने के लिए साथियों के संग आए मुस्लिम ने विरोध करने पर महिला के परिवार पर गोलीबारी कर दी। जिसमे परिवार के तीन लोग घायल ... और पढ़ें