Rampur News : उत्तर प्रदेश टाइम्स की डीएम जोगिंदर सिंह से खास बातचीत, वोटिंग रिकॉर्ड से आगे बढ़ाने पर की चर्चा

उत्तर प्रदेश टाइम्स की डीएम जोगिंदर सिंह से खास बातचीत, वोटिंग रिकॉर्ड से आगे बढ़ाने पर की चर्चा
UPT | रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह

Apr 02, 2024 15:16

रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि लोग स्वतंत्र होकर इस बार वोट डालें...

Apr 02, 2024 15:16

Rampur News : रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि लोग स्वतंत्र होकर इस बार वोट डालें। हमारी कोशिश है कि इस बार पूर्व के रिकॉर्ड वोटिंग प्रतिशत को भी तोड़ा जाए। रामपुर का नेशनल प्रतिशत 67% है। इस बार इससे ज़्यादा वोटिंग की कोशिश की जाएगी।

ईद के लिए की गाइडलाइंस जारी
डीएम ने ईद के लिए भी गाइडलाइंस जारी कर कहा कि ईद को पूर्व की तरह की शांतिपूर्ण मनाने के लिए तैयारियां पूरी है। सभी जिम्मेदार लोगों और धार्मिक गुरुओं से बातचीत भी की जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर में बैलेट वोट प्रिंटिंग का काम शूरू हो गया है। डीएम ने कहा कि आचार संहिता का कार्य हो या वोटर पर्चियां सबका काम तेज हो गया है। लोगों के घरों पर पर्चियां पहुंचाई जाएगी। वहीं डीएम ने कहा कि उन्होंने सभी प्रत्याशी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की और आचार संहिता की गाइड लाइन का पालन करने के बारे में बताया। अचार संहिता का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसे बनें रामपुर के डीएम
आपको बता दें कि जनवरी 2024 में रविंद्र कुमार मांदड़ के स्थान पर आईएएस जोगिंदर सिंह को रामपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया था। यह उनकी बतौर जिलाधिकारी पहली तैनाती है। हालांकि पहले रविंद्र कुमार मांदड़ का जौनपुर तबादला होने पर संजय कुमार प्रथम को रामपुर का डीएम बनाया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद प्रशासन ने अपने फैसले में बदलाव किया और आईएएस जोगिंदर सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया।

Also Read

कर्ज के दबाव में अधेड़ ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी जान, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

7 Sep 2024 09:27 PM

मुरादाबाद Moradabad News : कर्ज के दबाव में अधेड़ ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी जान, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक दुखद घटना घटी, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। और पढ़ें