रामपुर के मिलक क्षेत्र के खाता नगरिया गांव के निवासी मोहम्मद यासीन, उनकी पत्नी चमन और बेटी फिरोसीन की बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस...
Rampur News : एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, जानें कहां और कैसे हुई दुर्घटना...
Sep 05, 2024 00:15
Sep 05, 2024 00:15
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रामपुर का एक परिवार उमराह के कार्यक्रम से अपने रिश्तेदारों को छोड़कर रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे। बाइक सवार यह परिवार जैसे ही बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पहुंचा, तभी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने राधा कृष्ण मंदिर के पास टक्कर मार दी, जिससे रामपुर के मिलक क्षेत्र के खाता नगरिया गांव के निवासी मोहम्मद यासीन, उनकी पत्नी चमन और बेटी फिरोसीन की ठौर मौत हो गई।
गांव में छाया मातम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली के जिला अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने प्रियजनों के शव देख विलाप करना शुरू कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Also Read
7 Sep 2024 09:39 AM
अस्पताल में किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों ने कहा कि हम बच्चे को पालेंगे। परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की बात कही। अस्पताल में किशोरी और नवजात दोनों स्वस्थ्य हैं। और पढ़ें