सड़क हादसा : 10 माह की बच्ची और पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, पढ़िए कहां जा रहा था परिवार

 10 माह की बच्ची और पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, पढ़िए कहां जा रहा था परिवार
UPT | मोर्चरी के बाहर रोते बिलखते परिजन।

Sep 28, 2024 21:24

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 माह की बच्ची और उसके पिता विश्वनाथ (30) की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई।

Sep 28, 2024 21:24

Moradabad News : मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 माह की बच्ची और उसके पिता विश्वनाथ (30) की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ की पत्नी रामा (28) को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह दुर्घटना दलपतपुर ओवरब्रिज के पास हुई, जब यह परिवार नोएडा से हरदोई अपनी ससुराल जा रहा था।

नोएडा में आईटी कंपनी में काम करता था विश्वनाथ
मृतक विश्वनाथ हरदोई का रहने वाला था और नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करता था। वह अपनी पत्नी रामा और 10 माह की बेटी के साथ नोएडा में किराए के मकान में रह रहा था। घटना की रात, शनिवार तड़के करीब 3 बजे, विश्वनाथ अपनी साली की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर पत्नी और बेटी के साथ हरदोई के लिए रवाना हुआ था।

हाईवे पर बाइक टकराने से हुआ हादसा
हादसा तब हुआ जब दलपतपुर ओवरब्रिज के पास विश्वनाथ की बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे से एक खड़े केमिकल टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 माह की बच्ची और विश्वनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामा को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस जांच में जुटी
मूंढापांडे थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस हादसे से परिवार और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। यह हादसा एक बार फिर से हाईवे पर खड़े ट्रकों और यातायात की लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता को दर्शाता है, जो अक्सर बड़े हादसों का कारण बनते हैं। 

Also Read

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

28 Sep 2024 06:43 PM

रामपुर राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना का प्रदर्शन : मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

रामपुर में राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भजन-कीर्तन कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। और पढ़ें